गिरिडीह : जमुआ थाना क्षेत्र के बाटी मोड़ के पास दो महीने पूर्व हुई पांच करोड़ की लूट में पुलिस ने मास्टरमाइंड को कन्याकुमारी से गिरफ्तार कर लिया है ꫰ पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड गुलाब साव को गिरफ्तार किया है ꫰ साव के पास से लूट की राशि में से 77 लाख रूपये बरामद किया है ꫰ आज इसकी जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पत्रकार सम्मेलन में दी ꫰ उन्होंने बताया की साव के साथ मुन्ना दास नामक आरोपी की भी गिरफ्तारी हुई है ꫰