नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घूसखोरी के आरोपी पूर्व CBI इंस्पेक्टर राहुल राज पर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें दिया गया प्रतिष्ठित पदक वापस ले लिया है। इंस्पेक्टर राहुल राज को 2023 में जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक दिया गया था। CBI ने इंस्पेक्टर राहुल राज की सेवाएं पहले ही समाप्त कर दी थी। राहुल राज को मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में अनियमितताओं की जांच के दौरान कथित तौर पर ₹10 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। इस दौरान सीबीआई की टीम ने राहुल राज समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा राहुल राज के घर से दो सोने के बिस्कट और करीब आठ लाख रुपए नगद बरामद किए गए थे। रिश्वत लेने के आरोपों के बाद सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज को बर्खास्त कर दिया गया था।