---Advertisement---

मशहूर उद्योगपति स्व० रतन टाटा को समर्पित प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वाधान में मीडिया कप आगाज

On: January 28, 2025 5:06 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर :प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की मेजबानी में मंगलवार से को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. आठ फरवरी तक चलने वाली इस मीडिया कप को दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा को समर्पित किया गया है.

प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, जमशेदपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएन दास, महासचिव राजेश रंजन, उपाध्यक्ष बोलाई पांडा, को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह, टाटा स्टील कॉरपोरेट हेड राजेश रंजन, प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्र, हिंदुस्तान के संपादक गणेश मेहता व प्रभात खबर के यूनिट हेड पिनाकी गुप्ता, उदित अग्रवाल, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, बीजेपी नेता नीरज सिंह, सलीम अहमद ने संयुक्त रूप से किया.

मौके पर डीसी ने कहा कि यह एक शानदार आयोजन है. पिछले

18 वर्षों से इस तरह का आयोजन हो रहा है. जो, 18 वर्ष पहले जवान थे अब उनकी उम्र हो चली है. लेकिन फिर भी वे मैदान में सक्रिय हैं. यह काबिल-ए-तारीफ है. प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने स्वागत भाषण दिया.

इस प्रतियोगिता के पहले मैच में पुलिस की टीम ने टेल्को टशन को 25 रन से मात दी. पुलिस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में बिना किसी नुकसान के 142 रन बनाए. विकास कुमार ने 67, रतन ने 36 व भोला प्रसाद ने 27 रन बनाए. जवाब में प्रेस क्लब की टीम 12 ओवर में आठ विकेट पर 117 रन ही बना सकी. प्रशांत कुमार ने 74 रनों की शानदार पारी खेली.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now