बालूमाथ (लातेहार):- लातेहार केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन जिला कमिटी लातेहार के जिला अध्यक्ष विनोद बिहारी गुप्ता के नेतृत्व में बालूमाथ के दवा दुकानदारों (केमिस्ट्स) ने बालूमाथ प्रखण्ड विकास पदाधिकरी को ज्ञापन सौंपा एवं शेरगडा रोड बालूमाथ में पुराने अस्पताल स्थल पर ही बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का नए भवन बनाने की मांग रखी है। आपको बता दें कि आजादी के बाद से ही लगभग दो एकड़ भूमि के कुछ भाग जमीन पर अस्पताल चल रहा था। बीच के वर्षों में उस भूमि पर लगभग तीन करोड़ रूपए के लागत से भवन निर्माण का कार्य हो रहा था। परंतु कोई कारण कार्य अधूरा ही रह गया है। बालूमाथ के नाक कहे जाने वाले थाना मेन चौक के पास यह जमीन व बचे हुए अस्पताल भवन है, जिसमे हज़ारों मरीजों का इलाज होता है। लगभग आधा से अधिक भाग खाली है, जिसमे जंगल झाड़ी हो गया है। जहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। बालूमाथ बस स्टैंड से सटे होने के कारण गरीब किसान मरीजों के इलाज में आराम होता है। इस लिए हर हाल में पुराने स्थान ही अस्पताल का निमार्ण हो। साथ ही साथ लगभग 20 दवा दुकानें अस्पताल से नजदीक हैं, जिनका रोजी-रोटी इसी दवा दुकान से चलता है और परिवार के सदस्यों का भरण पोषण होता है। अगर अस्पताल का भवन निर्माण दूसरे स्थान पर होता है तो लातेहार केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन, जिला लातेहार के नेतृत्व में पूरे जिला भर के दवा दुकानदार आंदोलन करने पर मजबूर हो जायेंगे। जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में लखन लाल, निरंजन कुमार गुप्ता, रामलाल यादव, डाॅ गौस मो तौफीक, सतीश कुमार, आशीष कुमार, अशोक प्रसाद, दिनेश कुमार, पंकज कुमार गुप्ता, पंकज कुमार सिन्हा, विपिन बिहारी गुप्ता, पवन कुमार यादव, अमन कुमार आदि उपस्थित रहे।