मेरठ:पत्नी और प्रेमी ने मिल किया सौरभ का कत्ल!मामले में ट्विस्ट,तंत्र मंत्र,मिले नमक बिल्ली सीमेंट अजीबोगरीब चीजें

ख़बर को शेयर करें।

कोर्ट में प्रस्तुति के दौरान वकीलों ने की दोनों की पिटाई, पुलिस ने बचाया

उत्तर प्रदेश:मेरठ में लव मैरिज करने वाली पत्नी ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर उसके शव के साथ भी दरिंदगी की उसे 15 बोटियों में काट डाला और सीमेंट के ड्रम में जमा डाले। वहीं आरोपी साहिल के घर से कुछ ऐसी ऐसी तस्वीरें मिली है इसके अलावा सीमेंट नमक और बिल्ली मिलने से हत्या के इस मामले में तंत्र मंत्र विद्या जादू टोना का भी एंगल सामने आ रहा है क्योंकि प्रेमी साहिल के पिता पहले से ही जादू टोना तंत्र मंत्र करते थे और साहिल ने भी अपने तांत्रिक की तरह बाल बढ़ा कर रखे थे। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि तंत्र मंत्र जादू टोना में भी हत्या एंगल से भी जांच की जा रही है।

इधर खबर है कि सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपियों की पेशी के दौरान वकीलों में भारी रोष देखने को मिला. आरोपियों को कोर्ट से बाहर निकालते समय वकीलों ने उनके ऊपर हमला कर दिया और जमकर पिटाई की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपियों को बड़ी मुश्किल से पुलिस ने बचाया और वैन में बैठाकर रवाना हो गई.बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर मेरठ की अदालत में बुधवार को जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. पुलिस जब सौरभ की हत्यारन पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को लेकर कोर्ट से निकल रही थी, वकीलों ने पकड़ कर धुनाई कर दी. दोनों को थप्पड़ मारने के लिए वकील गाड़ियों तक पर चढ़ गए. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने इन दोनों को बचाकर हवालात तक पहुंचाया. इस घटना की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं.पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को एसीजेएम सेकेंड की कोर्ट में पेश किया. इस दौरान एसीजेएम की पूछताछ में दोनों आरोपियों के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी. साहिल से जब एसीजेएम ने नाम पूछा तो उसने कड़क अंदाज में कहा कि साहिल शुक्ला. वहीं जब मुस्कान से उसका जुर्म पूछा तो कहा कि उसने अपने पति की हत्या की है. इसके बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इधर, कोर्ट में भी आरोपियों के तेवर देखकर वहां मौजूद वकीलों में आक्रोश छा गया.

गाड़ी पर चढ़-चढ़कर बजाए थप्पड़

चूंकि आरोपियों की पेशी के दौरान बड़ी संख्या में वकील कोर्ट रूम के अंदर और बाहर मौजूद थे, ऐसे में जैसे ही पुलिस इन दोनों को लेकर कोर्टरूम से बाहर निकली, वकीलों ने हमला कर दिया. आलम यह था कि पुलिस से घिरे होने के बावजूद 20 से अधिक वकीलों ने थप्पड़ मारे. उसे थप्पड़ मारने के लिए वकील गाड़ियों के ऊपर तक चढ़ गए. जो वकील थप्पड़ नहीं मार पाया, वो अफसोस ही करता रह गया. इस मारपीट में आरोपियों के कपड़े तक फट गए.वकीलों के गुस्से को देखते हुए सीओ सिविल लाइंस अभिषेक तिवारी ने खुद मोर्चा संभाला और वकीलों को समझाने की कोशिश की. वह एक तरफ से वकीलों को समझाने की कोशिश कर रहे थे, तो दूसरी तरफ से वकील आरोपी को पीटने लग रहे थे. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों आरोपियों को वकीलों के चंगुल से छुड़ाया और जल्दी से दौड़ाते हुए हवालात में घुसा दिया और फिर पुलिस वैन में बैठाकर वहां से निकाल दिया.

मेरठ की मुस्कान ने पति सौरभ की प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी. साहिल के कमरे की तस्वीरें सामने आई हैं, जो हैरान कर रही हैं. कमरे के कोने में बीयर-शराब की बोतलें, कमरे के एक छोर पर बिखरे हुए कपड़े, दीवारों पर अजीबोगरीब तस्वीरें हैं, जो कई सवाल खड़े कर रही हैंमेरठ (Meerut Murder) में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव के 15 टुकड़े करके सीमेंट में सील कर दिया, हालांकि पुलिस से बच नहीं पाए और दोनों अरेस्ट हो गए हैं. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद ये दोनों शिमला घूमने चले गए थे. बताया जा रहा है कि साहिल और मुस्कान दोनों नशे का इंजेक्शन लेते थे. साहिल को लेकर भी शक जताया जा रहा है कि वह कहीं तंत्र-मंत्र तो नहीं करता था. मेरठ हत्याकांड के आरोपी साहिल के कमरे की तस्वीरों को देखकर समझा जा सकता है कि वह किस तरह की मानसिकता का था. उसके कमरे के एक कोने में बीयर और शराब की बोतलें पड़ी हैं, जिससे पता चलता है कि वह नशे का आदी थी. दीवार पर शिव भगवान की तस्वीर है. इसी के साथ दीवार पर तंत्र-मंत्र से जुड़ी तस्वीर भी दिख रही है. चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा है. साहिल जिस किराए के कमरे में रहता है, वहां की दीवारों पर सिगरेट गांजे की तस्वीरें भी हैं. इस कमरे में तीन लड़के किराये पर रहते थे. पुलिस ने कमरे को बंद कर दिया है.इस मामले को लेकर एसपी सिटी मेरठ ने बताया कि मर्डर की सारी प्लानिंग मुस्कान की थी. मुस्कान ने कुछ स्नैप चैट पर फेक आईडी बना रखी थी और अपने प्रेमी साहिल को कहा कि साहिल तुम्हारी मरी हुई मां अवतरित हुई थीं और कहा कि सौरभ का वध करना पड़ेगा. साहिल इस तरह की बातों में विश्वास करता था. इसके बाद मुस्कान ने अपने दोस्तों से ऐसी जगह के बारे में पूछा कि पूजा करने के बाद जहां पूजा का सामान दबाया जा सके. वो प्लान कर रही थी कि कोई ऐसी जगह मिल जाए जहां हत्या के बाद सौरभ को जमीन में गाढ़ा जा सके. जब उसे पता चला कि सौरभ फरवरी में आ रहा है तो उसने चिकन काटने के बहाने चाकू खरीदे और बेहोशी की दवाई खरीदी और फिर मर्डर किया.बताया जा रहा है कि सौरभ राजपूत पहले मर्चेंट नेवी में काम करता था.फिर एक कंपनी में काम करने लगा, फिलहाल उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी और वह किराये के मकान में रह रहा था. परिवार ने बेदखल कर दिया था सौरभ को.वहीं सौरभ की पत्नी के साहिल नाम के शख्स से अवैध संबंध थे. 4 मार्च को मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर बड़ी साजिश रची. मुस्कान ने पहले सौरभ को खाने में नींद की दवा मिलाकर बेहोश किया. प्रेमी साहिल ने सौरभ की चाकू से हत्या की और शव के कई टुकड़े कर दिए. इसके बाद शव के टुकड़े ड्रम में डालकर उसे सीमेंट से सील कर दिया.यही नहीं सौरभ की हत्या के बाद उन्होंने लोगों से कहा कि सौरभ हिल स्टेशन घूमने गया है. खुद भी सौरभ का फोन लेकर हिमाचल के कौसानी चले गए. प्लानिंग के तहत ही दोनों ने सौरभ के सोशल मीडिया अकाउंट पर हिमाचल के कौसानी के वीडियो डाले. पत्नी मुस्कान से जब सौरभ के परिवार ने उसके बारे में पूछा तो वह पूरे परिवार को भी गुमराह करती रही, लेकिन सौरभ फोन पर बात नहीं कर रहा था तो परिवार को शक हुआ. सौरभ के परिवार ने ब्रह्मपुरी थाने शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मुस्कान और साहिल को पकड़कर पूछताछ की. पुलिस ने सख्ती की तो मुस्कान और साहिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही पुलिस को ड्रम में सील किए शव की जानकारी दी. मुस्कान के माता-पिता ने भी बेटी को फांसी की सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमने ही बेटी को पुलिस के हवाले किया है. सौरभ अच्छा लड़का था, हमारी बेटी की खराब थी. मुस्कान की मां और पिता ने कहा कि मेरी लड़की ने मुझे बताया कि मैंने सौरभ की हत्या की है तो हमने तुरंत पुलिस को बुलाकर अपनी लड़की को पुलिस के हवाले कर दिया.

सौरभ मेरी बेटी से प्यार करता था, मुस्कान को साहिल ने नशे का आदी बनाया

उन्होंने ये भी बताया कि सौरभ मेरी बेटी से बहुत प्यार करता था. साहिल खुद नशा करता है और उसी ने मेरी बेटी को भी नशा सिखाया. मेरी बेटी भी नशे का इंजेक्शन लगाती थी और गांजा पीती ती. साहिल ने बेटी से कहा कि सौरभ आ गया है, अब हम नशा नहीं कर पाएंगे इसलिए सौरभ की हत्या की. सौरभ अच्छा लड़का था, बस वो मेरी बेटी से प्यार करता था और उसने मेरी बेटी से लव मैरिज की थी. सौरभ की 6 साल की बेटी अब हमारे साथ है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के इंद्रानगर इलाके में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की कथित तौर पर हत्या कर दी और उसके शव के टुकड़े कर ड्रम में बंद कर सीमेंट भर दिया। बदबू फैलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ड्रिल मशीन से ड्रम को तोड़कर शव को बाहर निकालने का प्रयास किया। जब नहीं तोड़ पाई तब ड्रम को थाने लेकर गई। पुलिस ने इस घटना के संबंध में शव को बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि मृतक की पहचान सौरभ राजपूत (29) के रूप में हुई है और वह मर्चेंट नेवी का कर्मचारी था। उन्होंने बताया कि सौरभ 4 मार्च से लापता था। अधिकारी ने बताया कि संदेह के आधार पर पुलिस ने राजपूत की पत्नी मुस्कान (27) और उसके प्रेमी साहिल (25) को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने 4 मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या करने का अपराध कबूल कर लिया। मुस्कान और उसके प्रेमी ने स्वीकार किया कि उन्होंने सौरभ के शव के 15 टुकड़े किए और ड्रम में रखकर उसे सीमेंट से सील कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी अपने प्रेमी साहिल के साथ छुट्टियां मनाने कहीं चली गई थी। उन्होंने बताया कि सौरभ और मुस्कान ने 2016 में प्रेम विवाह किया था।

Video thumbnail
गढ़वा में योगेंद्र गोलीकांड का खुलासा: मनरेगा विवाद में रची गई थी हत्या की साजिश, दो आरोपी गिरफ्तार
05:47
Video thumbnail
वन विभाग की टीम ने जंगल में छापेमारी कर जावा महुआ एवं उपकरण को किया जप्त, प्राथमिक दर्ज
02:29
Video thumbnail
बुंडू में ANDROMEDA कंपनी की नई शाखा का उद्घाटन
05:56
Video thumbnail
छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में सुरक्षा बल और नक्सलियों की मुठभेड़, 22 नक्सली ढेर,एक जवान शहीद
00:47
Video thumbnail
श्री बंशीधर महोत्सव के पहले दिन अफरा-तफरी, हंगामे में टूटी सैकड़ों कुर्सियां, पुलिस ने भांजी लाठियां
02:40
Video thumbnail
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्री बंशीधर मंदिर में की पूजा, प्रदेश में शांति और समृद्धि की कामना
01:16
Video thumbnail
CM हेमंत ने किया बंशीधर महोत्सव का शुभारंभ,बोले- मेहनत हमारी, तकलीफ बेवजह– कब तक सहेंगे झूठे इल्जाम?
16:20
Video thumbnail
LIVE : राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव का ऑनलाइन लाइव प्रसारण
23:21
Video thumbnail
LIVE : राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव का ऑनलाइन लाइव प्रसारण
04:33:12
Video thumbnail
मईया सम्मान योजना से वंचित महिलाओं ने प्रखण्ड प्रमुख से योजना का लाभ लेने हेतु लगाई गुहार
02:53
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles