अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- आज दिनांक 19 जनवरी दिन शुक्रवार को बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में ब्लॉक प्रमुख दीपा कुशवाहा के अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस मनाने हेतु की गई बैठक। जिसमें समय सेड्यूल प्रखंड कार्यालय में सुबह 8:15, थाना परिसर 8:45 में, प्रखंड के सभी उच्च विद्यालय 9:00 में, प्रखंड के सभी मध्य विद्यालय 9:30 में, बिशुनपुरा ग्रामीण बैंक 9:15 में, बीआरसी भवन बिशुनपुरा 9:45 में, सभी पंचायत भवन 10:00 बजे, सभी सरकारी तथा गैरसरकारी संस्थान में समय 10 बजे तय किया गया। वहीं आज बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के निजी विद्यालय में भी गणतंत्र दिवस को लेकर झंडोतोलन का समय निर्धारित किया गया। जिसमें सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल में सुबह 9:00 बजे, बाल शिक्षा निकेतन स्कूल में 9:30 बजे, विद्या भारती हाई स्कूल में समय 10:00 बजे, बाल विकास विद्यालय में 10:30 बजे झंडोतोलन का समय तय किया गया। जहां बैठक में बिशुनपुरा ब्लॉक प्रमुख दीपा कुशवाहा, प्रखंड विकास पदाधिकारी हीरक मन्ना केरकेट्टा, बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप देव, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, सीआरपी महेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रखंड नाजिर मुकुल कुमार, बीपीओ डिंपल गुप्ता, शिक्षक समुदाय से सुरेंद्र यादव, शिक्षक रामरती मेहता, शिवकुमार ठाकुर, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहता, सारांग पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, पिपरी कला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, पंचायत सेवक जगदीश राम, प्रधानाध्यापक अजीत कुमार पांडेय, सीआई जयप्रकाश गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।