पालकोट (गुमला): प्रखंड के गांव में शनिवार को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोगो दीदी को लेकर प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश नारायण सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल विस्तार विस्तारक खगेश्वर साहू और सिमडेगा जिला के पूर्व प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा,दीप नारायण दास मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य गांव-गांव और बूथ स्तर तक गोगो दीदी योजना को पहुंचाना और महिलाओं को इसके प्रति जागरूक करना था। बैठक में योजना के लाभों की जानकारी दी गई और महिलाओं को फॉर्म भरने की प्रक्रिया समझाई गई। इस योजना का लाभ 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं उठा सकती हैं। योजना के तहत चयनित महिलाओं को हर माह 21 सौ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
