लोकसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक संपन्न, राजनीतिक दलों व पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

ख़बर को शेयर करें।

भास्कर उपाध्याय

हजारीबाग:- आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 में कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित न हो, इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के संबंध में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, हटाने व अपडेट करने की प्रक्रियाओं की जानकारी देने के साथ-साथ समावेशी चुनाव प्रक्रिया में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
उपायुक्त ने कहा कि मतदाताओं के पास मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध नहीं रहने के कारण वह मतदान करने नहीं जाते हैं। अतः सभी बी.एल.ओ एवं बी.एल.ओ सुपरवाइजर को घर-घर भेज कर सभी मतदाताओं के पास पहचान प्राप्त पत्र उपलब्ध है या नहीं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने की कार्यवाही की जानकारी दी,साथ ही जिनके पास एपिक कार्ड (वोटर कार्ड) उपलब्ध नहीं है उनका नया रिप्लेसमेंट एपिक हेतु आवेदन भरवाने की प्रक्रियाओं को बताया।

उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने आसन्न लोकसभा चुनाव के व्यापक प्रसार के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से एक हैशटैग कैंपेन #IamVerifiedVoter
का आयोजन किया जा रहा है।
विभाग द्वारा आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 में कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित न हो,इसके लिए मतदाताओं को जागरुक करने हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से #IamVerifiedVoter हैशटैग अभियान का संचालन किया जा रहा है। यह कैंपेन का प्रारंभ 4 मार्च 10:00 बजे जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर किया जाएगा।

उक्त अभियान के तहत जिले के प्रत्येक मतदाता से यह अपील है कि वह अपना नाम मतदान केंद्र जाकर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची से अथवा ऑनलाइन Voter Helpline App या वोटर्स ServicePortal (https://voters.eci.gov.in/) के माध्यम से जांच कर संतुष्ट हो लेंगे कि उनका नाम संबंधित मतदान केंद्र की मतदाता सूची में दर्ज है। यदि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, अथवा कोई त्रुटि है, तो नाम पंजीकरण करने एवं सुधार आदि हेतु आवेदन संबंधित बीएलओ अभियान दिवस को अपने मतदान केंद्र पर प्रपत्र 6,7 एवं 8 के साथ उपस्थित होंगे।

सभी सदस्यों से अपील है कि वह मतदाता सूची अथवा ऑनलाइन नाम जांच करने के उपरांत संतुष्ट होने पर मतदाता सूची/ Voter Information Slip, की प्रति के साथ सेल्फी/फोटो लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Facebook/Twitter/Instagram आदि पर हैशटैग#IamVerifiedVoter का उपयोग करते हुए पोस्ट किया जाय।

नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक

लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत चुनावी भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर प्रशासन पूरी तन्मयता से जुट गया है। शहरी क्षेत्र के मतदाताओं में चुनावी भागीदारी को निभाने को लेकर नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर उपायुक्त ने कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा विगत चुनावों में शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत काफ़ी कम रहा है। विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र के मतदाताओं में मतदान के प्रति उदासीनता को दूर करने में नगर निगम विभाग को सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही। उन्होंने कहा सफ़ाई कर्मी, पेपर हॉकर, गैस हॉकर, पीडीएस डीलर आदि तक पहुंच बनाने एवं जागरुकता फैलाने के लिए विभागीय संसाधनों का पूर्ण प्रयोग करने को कहा। नगर निगम के घरों से कचरा उठाने वाले वाहनों पर चुनावी संगीत बजाकर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। विशेष जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न अपार्टमेंट,मॉल, सिनेमा घरों, दुकानों में मतदाता जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

इस बैठक में उपायुक्त के आलावा, आईएएस सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया, सहायक नगर आयुक्त, डीपीआरओ रोहित कुमार, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधी एवं नगर निगम के सुपरवाइजर उपस्थित थे।

Video thumbnail
गढ़वा अतिक्रमण विवाद: विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी ने प्रशासन पर दमन और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए #garhwa
06:39
Video thumbnail
हर हर महादेव संघ ने ठंड से ठिठुरते लोगों की ली सुधि, खुशी से लोगों ने लगाया भोलेनाथ का जयकारा
01:30
Video thumbnail
उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल मुरी में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया
01:57
Video thumbnail
एमके इंटरनेशनल स्कूल का तृतीय वार्षिक खेल महोत्सव संपन्न: प्रतिभाओं को मिला सम्मान और प्रोत्साहन
06:44
Video thumbnail
रिटायर्ड ट्यूब कमी से साइबर ठगोंं ने 50000 ऐसे उड़ाए लेकिन बाकी पैसे उन्होंने ऐसे बचाए!
02:30
Video thumbnail
रांची : देवेंद्र नाथ महतो का आह्वान, जेपीएससी अध्यक्ष नियुक्ति के लिए कल ट्विटर अभियान
03:31
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जारी, वसूला जुर्माना, बोले..!
03:00
Video thumbnail
मेरठ :कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में मची भगदड़, कई घायल
01:08
Video thumbnail
गढ़वा पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने स्टेज पर लगाए ठुमके,कलाकारों को ऐसा क्यों बोली सुनिए..?
28:42
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर : अतिक्रमण पर प्रशासन का प्रहार: बुलडोजर से हटाए गए अवैध निर्माण
05:14
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles