लोकसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक संपन्न, राजनीतिक दलों व पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश
हजारीबाग:- आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 में कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित न हो, इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के संबंध में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, हटाने व अपडेट करने की प्रक्रियाओं की जानकारी देने के साथ-साथ समावेशी चुनाव प्रक्रिया में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
- Advertisement -