जमशेदपुर: आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी श्री श्री जगन्नाथ रथयात्रा समिति की मीटिंग में आये सभी सक्रिय सदस्य पर्जेन्ट हुए और इस मीटिंग का मुख्य बिन्दु 2024 जगन्नाथ प्रभु रथ यात्रा और श्री श्री जगन्नाथ मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू करने के विषय पर बात फाइनल हो गई जिसमें कौन क्या मदद करेंगे और कोन क्या दान (donate)करेगा इसको भी नोट कर लिया गया और रथ यात्रा पूजा को देखते हुए रथ रखने के घर और जगन्नाथ मंदिर के कार्य को गति से चालू किया जाए इस विषय पर चर्चा की गयी l
इस बैठक में रथयात्रा समिति के श्री. जीके जेना, श्री ए.के. महाकुड़, श्री आर. शर्मा (पिंटू भैया), श्री कृष्णा प्रसाद, श्री रोबिन तराई, श्री चंदन शर्मा,श्री लालन शुक्ला,श्री मोहित कुमार,श्री अभिलाष मिश्रा,श्री राजू मुखी, श्री संजीत महतो, श्री चीनू पात्रो, श्री राजा बाउरी, श्री विवेक दुबे, श्री सूरज कुमार, श्री मिथुन चक्रवर्ती आदि सदस्य थे l
आज की मीटिंग का संचालन श्री मोहित कुमार द्वारा किया गया और श्री श्री जगन्नाथ प्रभु आदित्यपुर के मंदिर निर्माण का कार्य अप्रैल महीना के अंतिम या मई के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगा समिति ने आदित्यपुर के भक्तों से अनुरोध किया है कि कोई भी भक्त जगन्नाथ प्रभु मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देना चाहता है वह सभी रथ समिति से मिल कर अपना सहयोग दान दे सकते हैं और इस बार के जगन्नाथ प्रभु की रथ यात्रा और अद्वितीय होगी l