जमशेदपुर :बकरीद को लेकर शांति समिति की एक बैठक आज कदमा थाना में संपन्न हुई बैठक क्षेत्र के शांति समिति सदस्यों एवं शास्त्री नगर बीएच एरिया के दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों के उपस्थिति में संपन्न हुई।थाना प्रभारी अशोक कुमार राम ने सभी लोगों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की।
थाना प्रभारी अशोक कुमार राम ने सभा में उपस्थित सभी लोगों से बारी-बारी से अलग-अलग क्षेत्र की स्थितियों की जानकारी ली लोगों से किसी भी क्षेत्र में विशेष कोई समस्या होने पर भी जानकारी मांगी एवं लोगों द्वारा बकरीद को लेकर तीन टाइम पानी बिजली साफ सफाई की व्यवस्था शास्त्री नगर एवं बीएच एरिया के लोग द्वारा मांग किया गया।
थाना प्रभारी एवं एडीसी ने आश्वासन दिया उनकी हर समस्या को समाधान होगा डस्टबिन की व्यवस्था भी होगी पानी और बिजली की भी व्यवस्था भी 3 दिन सुचारू रूप से की जाएगी। इस दौरान लोगों से किसी भी प्रकार की सूचना को थाना को तत्काल देने को कहा।
मौके पर एडीसी सौरभ कुमार सिन्हा थाना प्रभारी अशोक कुमार राम शांति समिति के अध्यक्ष दिवाकर सिंह केशव तिवारी शशि आचार्य रीना सिंह मेराज खान अख्तर भाई मुकद्दर लालबाबू जावेद लक्ष्मी नारायण तिवारी चौधरी जी आदि उपस्थित थे।
गौरतलब हो कि पिछले माह में कदमा थाना क्षेत्र उस वक्त अशांत हो गया था जब महावीरी झंडा में कथित रूप से गौ मांस का टुकड़ा मिला था उसके बाद दो समुदायों और पुलिस के साथ हुई उपद्रवियों की झड़प हो गई। उसके बाद से यह क्षेत्र संवेदनशील माना जा रहा है।