भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा बैठक आयोजन किया गया, रुकमणी साहून धर्मशाला पुरानी बाजार में बैठक का शुभारंभ पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं वंदे मातरम से किया गया ꫰ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर मंडल के प्रभारी प्रदेश कार्य समिति सदस्य सूरज गुप्ता एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल के अध्यक्ष उमेश कश्यप के द्वारा किया गया ꫰ कार्यक्रम पर अध्यक्ष के द्वारा विषय वस्तु पर प्रकाश डाला गया, उनके द्वारा कहा गया कि आज की बैठक का मुख्य विषय झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के द्वारा संकल्प यात्रा का शुरूआत किया गया है, जो पूरे प्रदेश में जन विरोधी सरकार के गलत नीतियों से जनता का शोषण और दोहन और आतंक का जो माहौल बना हुआ है ꫰ उसके खिलाफ बाबूलाल जी ने संकल्प लिया है कि हम इस कुशासन से जनता को मुक्ति दिलाएंगे और साथ ही भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा एक कार्यक्रम का शुरूआत किया गया है ꫰ ‘मेरी माटी मेरा देश’ इसका मुख्य उद्देश्य है, भारत में हमारे जो वीर सपूत सेना के जवान शहीद हुए हैं
एवं स्वतंत्रता सेनानी उन के सम्मान में हम उनके घर से मिट्टी लेकर एक कलश में रखेंगे और वह मिट्टी देश की राजधानी दिल्ली में जाएगा और एक अमृत वाटिका में उनके नाम पर वृक्षारोपण किया जाएगा, जिससे हमारे देश के शहीदों का मान सम्मान और देश का गौरव बढ़ेगा ꫰ कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सूरज गुप्ता ने कहा कि आज पूरे झारखंड में भय का माहौल बना हुआ है, यहां की जनता भय में जी रही है ꫰ हर जगह लूट, भ्रष्टाचार, अपराध का माहौल व्याप्त है ꫰ जनता बदलाव चाहती है और परिवर्तन का बिगुल बजाने झारखंड का बेटा पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने यह संकल्प लिया है कि हम इस कुशासन से मुक्ति दिलाएंगे और अमन चैन का माहौल बनाएंगे पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश कश्यप ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने आज भारत को चांद पर पहुंचा दिया है ꫰ हम चांद पर पहुंचने वाले विश्व का पहला देश हैं, सम्मान को बढ़ाने का काम मोदी जी ने किया है ꫰ पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष चंदन जायसवाल ने कहा बाबूलाल जी के आगमन के स्वागत में हम सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा नगर परिषद क्षेत्र के पूरे 21 वार्ड से जनता को ले जाने का कार्य किया जाएगा ꫰ बाबूलाल जी के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग उनके बातों को सुने और लाभ उठाएं ꫰
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री यशवंत मिश्रा के द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापन संतोष कश्यप के द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मनोज गुप्ता, मुन्ना कश्यप,संजय केसरी बंधु राम, दामोदर गुप्ता, शुभम गुप्ता सुरेश अग्रवाल, संदीप अग्रहरि, संदीप विश्वकर्मा, मनोज महतो, डिंपल कुमार, उपेंद्र हलवाई, बबलू श्रीवास्तव, छोटन सोनी इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।