जमशेदपुर: जया लक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम, जमशेदपुर आकस्मिक कारणों से संस्था ने अपने संस्था के मुख्य संरक्षक और मार्गदर्शक पूज्यनीय केदार महतो ( पत्रकार, रंगकर्मी, समाजसेवी) को उनकी पुण्यतिथि (7 जुलाई) पर श्रद्धांजलि अर्पित विलंब से की। उनकी १५वीं पुण्यतिथि पर संस्था के सभी कलाकारों ने अपने हृदय से उन्हें नमन करते हुए श्रद्धा सुमन के रूप में पुष्प अर्पित किए।
इस मौके पर संस्था के ट्रस्टी ए बाबू राव ने कहा ‘हमें उनकी कमी हमेशा खलेगी।वे एक अच्छे इंसान, एक रंगकर्मी , एक अच्छे वरिष्ट पत्रकार भी थे। आज भी उनके द्वारा कला और संस्कृति के अखबार कतरन हमारे पास सुरक्षित है।जमशेदपुर की बहुत सारी कला और संस्कृति से जुड़ी संस्थाओं की कतरन हमारे पास सुरक्षित है। किसी को अगर जरूरत हो तो कृपया 9939116319 से जरूर संपर्क करें। केदार बाबा आज भी हमारे साथ हैं।’
बलराम जी ट्रस्टी ने बताया कि पत्रकार की बात करें तो हमें याद है उनकी लगनता देखते ही बनती थी। मुख में पान का आनंद लेते हुए कब दोपहर से शाम हो गई पता ही नहीं चलता था।
श्रद्धांजलि सभा में बलराम पारवे, निरंजन, प्रीति, ओम, अजय, पिंटू, अंगीता, दीपशिखा, स्वीटी, और पवन आदि उपस्थित थे।