श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा के सदस्यों ने अस्पतालों में मरीजों के बीच किया लाई ,तिलकुट का वितरण

On: January 19, 2024 3:13 AM

---Advertisement---
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):– श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा नगर ऊंटरी के सदस्यों ने स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल श्री बंशीधर नगर ,वृद्धाश्रम श्री बंशीधर नगर एवं गुलाब हॉस्पिटल में जाकर रोगियों के बीच फल, ब्रेड, बिस्कुट, लाई ,तिलकुट का वितरण किया। मौके पर समूह के व्यवस्थापक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि श्री सर्वेश्वरी समूह अपने 19 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत समय-समय पर इलाज करा रहे रोगियों के बीच जाकर उन्हें खाद्य पदार्थ भेंट करते आया है। उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने से कंबल वितरण कार्यक्रम के समापन के बाद विभिन्न हॉस्पिटलों में जाकर इलाज रत रोगियों के बीच दूध, फल ,ब्रेड ,बिस्कुट, लाइव, तिलकुट का वितरण किया गया एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि श्री सर्वेश्वरी समूह समय-समय पर आश्रम के माध्यम से दूर दराज में रहने वाले लोगों को बेहतर इलाज के लिए मेगा स्वास्थ्य कैंप, मिर्गी दवा के लिए मिर्गी दवा वितरण कैंप, निशुल्क लगाकर हजारों लोगों को मुफ्त में इलाज एवं जांच करने का कार्य करते आई है हम सबों को मानव सेवा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर कार्य करना चाहिए जिससे हम लोगों को आपसी प्रेम बढ़ता है ।मौके पर शाखा के मंत्री आनंद जायसवाल ,संयुक्त मंत्री नागेंद्र प्रसाद, मनोज प्रताप देव , छोटू कुमार रंजन,गुड्डू प्रसाद, राजीव कुमार सिन्हा, दुर्गेश कुमार सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।