---Advertisement---

मेराल: पूर्व मंत्री ने की आगलगी के पीड़ित परिवारों से मुलाकात, सहयोग का दिया भरोसा

On: April 10, 2025 2:30 PM
---Advertisement---

मेराल (गढ़वा): झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर गुरुवार को प्रखंड के हासनदाग गांव में आगलगी के पीड़ित तीनों परिवारों से मिले। उन्हें आर्थिक सहयोग दिया तथा हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। बता दें कि बुधवार को बदन चौधरी के घर में अचानक आग लग जाने उनके घर से सटे कृष्णा चौधरी तथा सोमारू चौधरी का घर एवं सारा सामान जलकर खाक हो गया था।

घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री हासनदाग गांव पहुंच कर पीड़ितों के घर का मुआयना किया। देखा गया कि अग्निकांड में घर के साथ घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। उन्होंने परिवार के साथ उत्पन्न विकट परिस्थिति में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया तथा तत्काल अपने पास से 15 हजार रुपए नगद सहयोग के रूप में दिया।

पूर्व मंत्री ने मेराल बीडीओ से फोन पर पीड़ित परिवारों को तुरंत अंबेडकर आवास आवंटित करने तथा आपदा राहत को से सहायता दिलाने के लिए बात की। मौके पर श्री ठाकुर ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण हुई अग्निकांड में तीन परिवारों की वर्षों की मेहनत जलकर राख हो गई है। झारखंड सरकार तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। इस दौरान श्री ठाकुर मृतक शिव मूरत चौधरी के परिजनों से भी मुलाकात की।

मौके पर झामुमो नेता जवाहर पासवान, शंभू राम, सुनील कुमार गौतम, प्रखंड अध्यक्ष सूर्य प्रकाश, मुखिया पति हरेंद्र चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now