---Advertisement---

मेराल: धूमधाम से मनाया गया एस जी एन मॉडर्न किंडर गार्टन विद्यालय का स्थापना दिवस

On: May 8, 2025 1:42 PM
---Advertisement---

मेराल: बंका रोड, मेराल स्थित एस जी एन मॉडर्न किंडर गार्टन विद्यालय में बाईसवें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।

विद्यालय के निदेशक ने समर्पित शिक्षकों एवं सर्वाधिक उपस्थिति के लिए शिक्षक करण कुमार कौशल को अंगवस्त्र एवं उचित राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ऋषभ कुमार,आरुषि कुमारी,  दीपिका कुमारी,शिवांश चौबे , वीणा कुमारी,शिवम कुमार रजक एवं दीपक कुमार को निदेशक ने उपयोगी शिक्षण सामग्री प्रदान कर बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि इस विद्यालय की स्थापना आठ मई दो हजार चार को हुई थी।  यहां के स्थानीय लोगों ने काफी योगदान देकर इसे विकसित करने में हर संभव मदद करते रहे है। विद्यालय परिवार उन सभी को आभार प्रकट करता है जिन्होंने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करते हैं। आज का दिन मूल्यांकन का दिन है ताकि हम पिछले अनुभवों से सीख ले कर और बेहतर परिणाम दे सके। इस विद्यालय से अब तक लगभग इक्कीस हजार से भी अधिक विद्यार्थियों ने शिक्षा ग्रहण कर पाए है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now