---Advertisement---

मेराल: बीमा कंपनी ने नहीं किया बाइक इंश्योरेंस क्लेम का भुगतान, पैसे के लिए भटक रहा पीड़ित

On: January 17, 2025 6:29 AM
---Advertisement---

मेराल (गढ़वा): बीमा कंपनी से बाइक इंश्योरेंस के पैसे के लिए एक शख्स दर-दर भटक रहा है। मेराल के रहने वाले हरिनंदन राम की बाइक (CG-15- AC-3759) का 07.03.2023 को लातेहार जिले के चंदवा थाना अंतर्गत अमझरिया घाटी में एक्सीडेंट हुआ था। हरिनंदन के अनुसार बीमा कंपनी ने ढाई लाख का इंश्योरेंस क्लेम दिलाने की बात कह कर उसका लाइसेंस और हस्ताक्षर ले लिया, लेकिन उसे भुगतान नहीं किया गया। पीड़ित ने चंदवा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने कहा कि उसने मामले में लातेहार एसपी से भी संपर्क किया बावजूद इसके अब तक पीड़ित को भुगतान नहीं हो पाया है। बीमा का पैसा नहीं मिलने से वो परेशान है। अगर कोई भी शख्स अगर बीमा करवाता है और बाद में पैसों के लिए इतनी जद्दोजहद करना पड़े तो कोई भी बीमा नहीं करवाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now