झारखंड वार्ता संवाददाता
मेराल (गढ़वा)। जिले के मेराल थाना क्षेत्र में हुई नाबालिग बेटी और उसके नवजात बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी पिता अनिल चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
पुलिस के अनुसार, अनिल चौधरी (पिता – वीरेंद्र चौधरी) ने अपनी नाबालिग बेटी और उसके नवजात की हत्या कर शव को घर के पास ही जमीन में दफना दिया था।
घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतका के प्रेमी रूपन चौधरी (24 वर्ष), निवासी – रक्साहा गांव, पलामू ने मेराल थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई। रूपन ने बताया कि उसे 3 अक्टूबर को मोबाइल पर सूचना मिली कि उसकी पत्नी राधिका और उनके नवजात की हत्या उसके ससुर ने कर दी है और दोनों शवों को मिट्टी में दबा दिया गया है।
शिकायत के बाद मेराल थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अनिल चौधरी ने अपराध कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर सोमवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खुदाई कर दोनों शवों को बरामद किया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 238 और 140(1) के तहत मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी पिता अपनी नाबालिग बेटी के विवाहपूर्व गर्भधारण से नाराज था, जिसके चलते उसने यह जघन्य अपराध किया।
मेराल थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और मामले की गहराई से जांच जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस घटना में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता तो नहीं है।
मेराल: नाबालिग बेटी और नवजात की हत्या करने वाले निर्दयी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल












