ख़बर को शेयर करें।

महुआडांड़ संवाददाता राम प्रवेश गुप्ता

लातेहार :- महुआडाड प्रखण्ड सहित पुरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत वृछारोपण एवं झंडोत्तोलन किया गया। वहीं लातेहार जिला के महुआडाड प्रखंड अंतर्गत चैनपुर अक्सी, रेगाई, नेतरहाट पंचायतों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के दौरान देश के वीर शहीदों को याद कर नमन एवं श्रृद्धांजलि अर्पित किया गया।

वहीं इस मौके पर झंडा उत्तोलन कर पर्यावरण के संतुलन एवं रक्षा के लिए वृच्छारोपण भी किया गया।साथ ही मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत वीर सपुतों के सम्मान में स्मारक पट्टिका का उद्घाटन किया गया, साथ ही पंचायत सचिव के द्वारा सभी को देश के प्रति शपथ दिलाया गया। वहीं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग ने बताया कि हमारे महुआडाड प्रखण्डों में आजादी कि अमृत महोत्सव के तहत अपनी मिट्टी अपना देश अमृत कलश मिट्टी संग्रह सभी पंचायतों से लाया जा रहा है जो प्रखण्ड परिसर पर बारी बारी से लाया जा रहा।

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया प्रमिला मिंज, प्रखण्ड नीडल पदाधिकारी उदय गुप्ता पंचायत सेवक गोपालनाथ सिंह, जवाहर उराव, मो समिम, रोजगार सेवक संतोष कुमार गुप्ता, स्वंय सेवक गौतम कुमार, रामकुमार जयसवाल, इरसाद आलम, प्रभा टोप्पो, कुन्ती देवी जुगनी देवी, चन्द्रमणी देवी, प्रखंड कार्यालय के कई पदाधिकारी एवम मुखिया सहित कई जनप्रतिनिधि एवम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *