जमशेदपुर: पटेल महापरिवार द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 सरदार पटेल जी के 149 वीं जंयती पर छोटा गोविंदपुर स्थित पटेल भवन में आयोजित की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान सभी मेधावी विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। मंत्री श्रवण कुमार ने बताया विद्या ऐसा धन है जो कोई नहीं लुट सकता है, एवं छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को राष्ट्र की शक्ति बताया।

कार्यक्रम के दौरान यूपीएससी में सफलता अर्जित करने वाली शहर की गौरव पटेल समाज कि बेटी अंशु कुमारी को मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिन्हा ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा हमें वह पंख देती है जो हमें ऊंचाइयों तक उड़ने की क्षमता देती है। सभी वक्ताओं एवं समाज के लोगों ने अंशु कुमारी को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में मेधावी छात्र – छात्राएं अंशु कुमारी, मानसी , शौर्य, आशी कुमारी, कृष्णा कुमार, स्वाति कुमारी, अंजलि सिंह, रितिका कुमारी, अंतरा सिंह, अंजलि कुमारी, धंटा माधवेंद्र, अंकित कुमार, अदिती चौधरी, सृष्टि कुमारी, श्रुति कुमारी , कुन्दन कुमार, एवं हिमांशु कुमार सम्मानित किए गए।
