---Advertisement---

झारखंड में 24 सितंबर तक तेज हवा, गरज के साथ बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

On: September 21, 2025 4:08 PM
---Advertisement---

Jharkhand Weather: मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में 25 सितंबर तक एक नया कम दबाव का क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) बनने की संभावना है। इसके असर से झारखंड में 24 सितंबर तक अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इस दौरान राज्य में चार दिन का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

विभाग ने चेतावनी दी है कि कई इलाकों में तेज आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है। फिलहाल राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 26 सितंबर तक झारखंड में बादल बरसते रह सकते हैं।

विशेष रूप से 24 सितंबर तक तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात की स्थिति बन सकती है। हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को खुले स्थानों पर अनावश्यक रूप से रुकने से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी है।

रविवार यानी 21 सितंबर को राज्य के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि, उसके बाद तीन दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे मौसम में ठंडक का एहसास होने लगेगा।

मौसम विभाग ने चेताया है कि यलो अलर्ट के तहत लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी और तेज हवाओं तथा वज्रपात से जुड़ी परिस्थितियों के प्रति सतर्क रहना होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें