---Advertisement---

मंत्री बन्ना ने सीएम हेमंत को झांसा में लेकर करवाया अर्धनिर्मित एमजीएम का फर्जी उद्घाटन: विकास सिंह

On: October 6, 2024 6:42 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर:आगामी विधानसभा चुनाव के परिणाम का अंदाजा लग जाने के कारण केवल शिलापट्ट लगाने के उद्देश्य से एमजीएम अस्पताल नए भवन का उद्घाटन किया गया। उक्त आरोप भारतीय जनता पार्टी के नेता विकास सिंह ने लगाया है।

मस्तक में लगा तिलक परिश्रम से मिटाकर मुख्यमंत्री ने भगवान का किया है अपमान :विकास सिंह

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में अर्ध निर्मित एमजीएम अस्पताल के उद्घाटन के कार्यक्रम को भाजपा नेता विकास सिंह ने फर्जी उद्घाटन का कार्यक्रम बताते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में परिणाम का अंदाजा लग जाने के कारण बिना सारी व्यवस्था के सिर्फ और सिर्फ शिलापट्ट लगाने के उद्देश्य से मंत्री बना गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को झांसे में लेकर फर्जी उद्घाटन करवाया है ।

अर्ध निर्मित अस्पताल में किसी प्रकार की जांच की व्यवस्था नहीं रहने के बावजूद भी ओपीडी का शुभारंभ करना किस हद तक सही है यह सीधे-सीधे कमजोर तबके के लोगों को परेशान करने का एक नया तरीका स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने खोजा है।

विकास सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को नया एमजीएम अस्पताल जाने के पूर्व एक बार साकची स्थित पुराने एमजीएम अस्पताल में जाकर वास्तविकता की जानकारी लेनी चाहिए ।किस हाल में विशेष कर गायनिक वार्ड लोग अपना इलाज करने को मजबूर है ।

पुरोहितों के द्वारा लगाया तिलक मंच पर चढ़ते ही सीएम हेमंत ने मंच पर चढ़ते ही पोंछा, भगवान का अपमान: विकास

विकास सिंह ने एक वीडियो जारी करते हुए बताने का प्रयास किया कि मुख्यमंत्री को पूजा के दौरान पुरोहितों के द्वारा तिलक लगाया गया था। जिसे मंच में चढ़ते ही मुख्यमंत्री ने बड़ी परिश्रम से तिलक को पूरी तरह मिटा कर भगवान का अपमान करने का काम किया है जिसकी वह निंदा करते हैं ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, कट्टरपंथी भीड़ से जान बचाने के लिए नहर में कूदा मिथुन; डूबकर मौत

मार्च तक बंद रहेगा लोहरदगा स्टेशन,
रांची–सासाराम, राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का रूट बदला

हैवानियत की हद पार! धनबाद में सनकी युवक ने 102 साल की परदादी को पटककर मार डाला, गिरफ्तार

महिंद्रा ने 5 शानदार टेक्नोलॉजी इनोवेशन के साथ एक्सयूवी 7एक्सओ पेश की, कीमत 13.66 लाख रूपये से शुरू

रांची–साहेबगंज के बीच एक्सप्रेसवे व राजमहल से मानिकचक गंगा पुल को हरी‌ झंडी

मैक्लुस्कीगंज में 1.5°C, गुमला में 2.2°C पहुंचा पारा, 5 जिलों का तापमान 5°C के नीचे; आज रांची, गढ़वा, पलामू समेत 14 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट