---Advertisement---

मंत्री मिथिलेश ने रमकंडा के गावों में चलाया जनसंपर्क अभियान

On: November 6, 2024 5:37 PM
---Advertisement---

गढ़वा: गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एव स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग मंत्री गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि गढ़वा का विकास समाज के सभी लोगों की एकजुटता से ही संभव है। सभी को एकजुट होकर क्षेत्र में और तेजी से विकास करने, राज्य के अंतिम पंक्ति के लोगों को उनका अधिकार दिलाने के लिए चुनाव चिन्ह तीर धनुष छाप पर वोट देकर उन्हें ऐतिहासिक मतों से जीत दिलायें।

मंत्री श्री ठाकुर ने रमकंडा प्रखंड के विभिन्न गावों में आयोजित जनसंपर्क अभियान के दौरान उक्त बातें कही। इस दौरान मंत्री श्री ठाकुर ने ग्राम दुर्जन, होमियां, बलिगढ़, गोबरदाहा, बैरिया, कुसवार, विराजपुर, मुड़ली, मंगराही, बेलवादामर, रक्सी, दाहो, रमकंडा बाजार, रमकंडा बिचला टोला, रोहड़ा, केरवा आदि गावों में जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों से अपने चुनाव चिन्ह तीर धनुष छाप पर वोट देकर ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की।

मंत्री श्री ठाकुर ने जनता ने जिस उम्मीद एवं भरोसा के साथ उन्हें सेवक चुना था। उस पर वे पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास किये हैं। गढ़वा वासियों के आशीर्वाद से आज पूरी तरह से गढ़वा की तकदीर एवं तस्वीर बदल गई है। गढ़वा के माथे पर लगा पिछड़ेपन का कलंक अब लगभग समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य के अंतिम पंक्ति के लोगों को ध्यान में रख कर बहुत सारी योजनाएं चला रही है। हेमंत सोरेन ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, किसानों का दो लाख रूपये ऋण माफ, सभी लोगों का बकाया बिजली बिल माफ तथा 200 यूनिट बिजली फ्री दी है। सरकार की इन योजनाओ से आम जनों, गरीब गुरबों, मजदूर किसानों एवं बहन बेटियों को काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि जनता इस बार पुनः झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने का मन बना चुकी है। मंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में झामुमो की लहर है। मौके पर मुख्य रूप से राजकिशोर यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now