ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– अनुमंडल मुख्यालय में स्थित ऐतिहासिक श्री राधा कृष्ण बंशीधर मंदिर में सोमवार को भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर बंशीधर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान श्री राधा कृष्ण के चरणों में मत्था टेका एवं विधिवत पूजा-अर्चना व धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया। इस दौरान मंदिर के विद्वान आचार्यों द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कराई गई। वही मंत्री ने मंगला आरती उतारकर मनवांछित फल की कामना की एवं प्रदेश में अमन चैन की शांति और खुशहाली का प्रार्थना किया। पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर परिसर के खलिहान प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय रासलीला कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने युगल सरकार की आरती उतार कर उपस्थित श्रद्धालुओं का अभिवादन किया।

रासलीला कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि भगवान श्री राधा कृष्ण बंशीधर जी की 32 मन शुद्ध सोने की प्रतिमा अलौकिक प्रतिमा है। यह मंदिर कई देश विदेश में विख्यात है। ऐसी सुंदर और मनमोहिनी प्रतिमा पूरे विश्व में आज तक नहीं है। यहां दर्शन के बाद अपने आप में एक अलग अनुभूति मिलती है। मंत्री ने कहा कि बड़ी सौभाग्य की बात है कि बंसी बजैया राधा कृष्ण की नगरी में श्री बंशीधर नगर के लोग बसे है। ऐसे में भगवान श्री कृष्ण के उपदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करने एवं लोगों की भलाई करने के बाद ही श्रीकृष्ण एवं राम राज्य की स्थापना संभव है।

मंत्री ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने अपने उपदेशों में कहा है कि हमें कर्म करना चाहिए, फल की आशा नहीं करनी चाहिए। हम कभी अधर्म के रास्ते पर नहीं चले एवं हम कभी बुराई नहीं करेंगे तो निश्चित रूप से सबका कल्याण संभव होगा। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में सनातन धर्म में श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं मुस्लिम धर्म में चेहल्लुम का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। यह त्यौहार हमें बुराई पर अच्छाई का संदेश देता है।

हम सभी आपसी सद्भाव के साथ पर्व त्यौहार को शांति ढंग से संपन्न करते हैं। श्री बंशीधर मंदिर कॉरिडोर निर्माण करने को लेकर मंत्री ने कहा कि हम झूठे वादे और झूठा आश्वासन नहीं दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग पर हम श्री बंशीधर मंदिर कॉरिडोर निर्माण के लिए आतत प्रयासरत है भगवान श्री कृष्णा बंशीधर जी की मर्जी हुई तो शीघ्र ही श्री बंशीधर मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कराया जाएगा।

इनकी रही मौजूदगी

मौके पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, महिला थाना प्रभारी रेणुका किस्कू, बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, युवा नेता ताहिर अंसारी, दीपक प्रताप देव, मुक्तेश्वर पांडे, अमरनाथ पांडे, पूर्व विधायक के पुत्र मानवेंद्र प्रताप देव, वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, सुजीत लाल अग्रवाल, सुरेश विश्वकर्मा, मनदीप कमलापुरी, राकेश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।