---Advertisement---

शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और कलश यात्रा में शामिल हुए मंत्री मिथिलेश, क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना

On: August 12, 2024 2:06 PM
---Advertisement---

गढ़वा:- गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर सोमवार को युवा विकास संघ के तत्वावधान में डंडा प्रखंड के भिखही गांव स्थित शिव मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए।

साथ ही मेराल के मुड़ल टोला में नवयुवक फ्रेंड्स क्लब के तत्वावधान में शिव मंदिर परिसर में आयोजित कलश यात्रा, अखंड हरि कीर्तन एवं रूद्राभिषेक कार्यक्रम में भी मंत्री ने भाग लिया। मंत्री श्री ठाकुर ने पूजा अर्चना कर भगवान भोले नाथ से क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की।

मंत्री ने कहा कि भगवान भोलेनाथ सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं। सावन माह में शंकर भगवान की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। बाबा की कृपा से क्षेत्र में खुशहाली, सुख, शांति, समृ़द्ध, आपसी एकता एवं भाईचारा बनी रहे। उन्होने कहा कि गढ़वा गंगा जमुनी तहजीब का मिशाल है।


यह हमेशा बनी रहे। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय, हरिहर ठाकुर, कामेश्वर चौधरी, विनोद चौधरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now