राँची। आज जगन्नाथ मैदान धुर्वा में विहंगम योग के प्रणेता श्री सद्गुरु जी महाराज की 137 वीं जन्म जयंति के पावन अवसर पर 5101 कुंडीय विश्व शांति महायज्ञ के अवसर पर मुख्य अतिथिके तौर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ जी उपस्थित हुए एवं कार्यक्रम में हिस्सा लिया साथ में भाजपा धुर्वा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव जी भी उपस्थित रहे।