---Advertisement---

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने लापुंग में 175 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

On: July 22, 2025 4:42 PM
---Advertisement---

रांची: लापुंग प्रखंड में आयोजित भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान समारोह में कुल 175 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं और विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का आयोजन लापुंग स्थित राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल परिसर में किया गया, जहां प्रखंड के टॉपर एवं शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों को सराहा गया।

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का प्रेरणादायक संबोधन

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अपने संबोधन में कहा, “सफलता की आदत छात्रों के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित हो सकती है। हर विद्यार्थी को चाहिए कि वह अपने जीवन में सकारात्मक आदतें अपनाए और आगे बढ़े।”

उन्होंने बताया कि मांडर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 20 वर्षों से इस प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने की थी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को प्रोत्साहित करना और शिक्षा में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना है।

ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए विशेष सम्मान


मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने यह भी कहा कि, शहरों के बच्चों की तुलना में गांव के बच्चे सीमित संसाधनों में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए ऐसे छात्रों को मंच देकर सम्मानित करना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है।”उन्होंने इस अवसर पर अभिभावकों और शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों की सफलता के पीछे उनका अहम योगदान है।

संविधान को समझने की जरूरत


उन्होंने कहा कि, “आज समाज को भ्रमित किया जा रहा है। यह देश किसी धर्मग्रंथ से नहीं, बल्कि संविधान से चलता है। इसलिए युवाओं को चाहिए कि वे संविधान पढ़ें, अपने मौलिक अधिकारों को जानें और जिम्मेदार नागरिक बनें। उन्होंने छात्रों को तकनीक का सही उपयोग करने की सलाह दी और कहा कि, इलेक्ट्रॉनिक गजट का उपयोग केवल मनोरंजन के लिए न करें, बल्कि इसका इस्तेमाल ज्ञान और शिक्षा के विस्तार के लिए करें।”

सांस्कृतिक कार्यक्रम बना आकर्षण का केंद्र

इस समारोह के दौरान छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने छात्रों के आत्मविश्वास और प्रस्तुति की सराहना की।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस मौके पर लापुंग प्रखंड विकास पदाधिकारी ऊषा मिंज, अंचलाधिकारी पंकज कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जयंत बारला, उप प्रमुख विश्वनाथ मुंडा, सुदामा महली, जनमेजय पाठक, देवेंद्र वर्मा, संतोष तिर्की, सुरेश साहू और फिरू साहू सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत