---Advertisement---

छुट्टी के लिए मदरसे में नाबालिगों ने क्राइम शो देख कर दिया नाबालिग का मर्डर

On: August 25, 2024 3:41 PM
---Advertisement---

दिल्ली:दयालपुर के एक मदरसे से सनसनी की खेज खबर आ रही है। जहां मदरसे में छुट्टी मिलने और घर जाने की खातिर तीन नाबालिगों ने अपने नाबालिक सहपाठी का कत्ल कर दिया। घटना की चर्चा चारों ओर हो रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मदरसा के बाहर से शुक्रवार की रात तकरीबन 10 बजे एक महिला ने पुलिस को कॉल किया और बताया कि मदरसे में पढ़ने वाले उसके 5 साल के बेटे की तबीयत बहुत खराब है.महिला ने कहा कि उसे शक है कि बेटे के साथ मदरसे के अंदर कुछ गलत हुआ है।

कॉल मिलने के तुरंत बाद पीसीआर की गाड़ी मौके पर पहुंचती है और कुछ ही देर में दयालपुर थाने की पुलिस भी मदरसे के बाहर पहुंच गई. मदरसे के बाहर उस वक्त लोगों की भीड़ लगी थी. पांच साल के बच्चे को गोद में लेकर उसकी मां वहीं पर बैठी थी. बच्चे की गर्दन, पीठ और कमर पर बड़े-बड़े फफोले निकले हुए थे.

पुलिस ने बच्चे को फौरन पास के अस्पताल में एडमिट कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है. बच्चे की मां ने पहले ही कुछ गलत होने की आशंका जाहिर की थी. लिहाजा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया.

अगले दिन यानी शनिवार की दोपहर जब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली तो पुलिस हैरत में पड़ गई. दरअसल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लिखा था कि बच्चे की मौत की वजह कोई बीमारी नहीं, बल्कि कई अंदरूनी चोट थी, गंभीर चोट थी, जो मारपीट की वजह से आई थी.

यानी यह साफ हो चुका था कि 5 साल के बच्चे की मौत बीमारी से नहीं, बल्कि मदरसे के अंदर उसका कत्ल किया गया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने फौरन इस मामले में मर्डर का केस दर्ज किया और मदरसे में पहुंचकर जांच शुरू कर दी.

सबसे पहले पुलिस ने मदरसे के अंदर के आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज इकट्ठे किए. पीड़ित बच्चों के दोस्तों और मदरसे के अंदर मौजूद दूसरे छात्रों से भी बातचीत की और उसके बाद जो सच सामने आया, वह और भी हैरान और परेशान कर देने वाला था.

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि 5 साल के बच्चे की हत्या तीन नाबालिग लड़कों ने दी है, इनमें दो की उम्र 11 साल, और एक की 9 साल है. पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के कानून के तहत कार्रवाई शुरू की.

इस हत्याकांड में सबसे ज्यादा चौंकाने और परेशान कर देने वाला कोई तथ्य था तो वह यह था कि हत्या की वजह क्या है? पुलिस को पता लगा कि तीनों बच्चे मदरसे में छुट्टी कराना चाहते थे, क्योंकि वे अपने घर जाना चाहते थे. इसीलिए उन्होंने 5 साल के बच्चे की हत्या की. इस बच्चे को ही इन तीनों ने क्यों टारगेट किया, इस सवाल के जवाब में तीनों ने पुलिस को बताया कि ये उन्हें गाली देकर बात करता था.

कैसे रची साजिश और कहां से आया कत्ल का आइडिया?

तीन बच्चों ने कत्ल की साजिश रची कैसे, पुलिस से छिपाया कैसे? जब इस बारे में जांच की गई तो पता चला कि तीनों बच्चों ने टीवी पर एक क्राइम शो देखा था, जिसमें कुछ बच्चों ने मदरसे में छुट्टी करने के लिए एक बच्चे का कत्ल कर दिया था. तो कत्ल का यह आइडिया इसी क्राइम शो के जरिए इनके दिमाग में आया था, जिसे इन तीनों ने यहां मदरसे के अंदर न सिर्फ आजमाया, बल्कि एक बच्चे की हत्या भी कर दी, वह भी पीट-पीट कर.

फिलहाल मदरसे पर ताला लगा है. तमाम बच्चों को उनके घर भेज दिया गया है. आसपास के लोग गुस्से में नजर आए, लेकिन पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या मदरसे के मैनेजमेंट को जानकारी थी. कहीं जानबूझकर पुलिस से जानकारी छिपाई तो नहीं गई।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

दो वोटर आईडी के चक्कर में फंसे प्रशांत किशोर, EC ने भेजा नोटिस; तीन दिन में मांगा जवाब

छपरा, आरा और सिवान न हो तो यूपी के लड़के कुंवारे रह जाएंगे.. सपा सांसद बोले- दहेज में मांगेंगे वोट

बिहार चुनाव के बीच जदयू की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री-विधायक समेत 11 नेता पार्टी से निष्कासित

‘मरना कबूल करेंगे लेकिन वापस RJD में नहीं जाएंगे’, बिहार चुनाव के बीच तेज प्रताप का बड़ा बयान

Bihar Election: तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन का सीएम फेस, मुकेश सहनी समेत 2 उपमुख्यमंत्री; अशोक गहलोत ने किया ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव: नामांकन रद्द होने से तीन सीटों पर सियासी समीकरण बदले, महागठबंधन और एनडीए दोनों को झटका