---Advertisement---

चोर-चोर मौसेरे भाई हैं मिथिलेश और गिरिनाथ : सत्येंद्र नाथ तिवारी

On: June 23, 2024 12:50 PM
---Advertisement---

गढ़वा: “चिनियां से खुथुआ मोड़ तक छह वर्ष पहले एक अरब की लागत से सड़क का निर्माण हमने कराया था। अभी भी सड़क में एक भी गड्ढ़ा नहीं हैं सड़क पूरी तरह से ठीक है। फिर भी गढ़वा विधायक सह सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर 22 करोड़ रूपये की लागत से उक्त सड़क का मरम्मती करा रहे हैं।” उक्त बातें गढ़वा – रंका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने चिनियां प्रखंड के रणपुरा में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

पूर्व विधायक ने कहा कि मंत्री जनता के पैसा का दुरूपयोग कर रहे हैं। पहले से बने हुए सड़क के नाम पर पैसा की निकासी कर अपनी झोली भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री ने दूसरे जिले के ठेकेदार के नाम पर काम लिया है। ठेकेदार के नाम पर तो काम ले लिया है लेकिन काम मंत्री केेे छोटा भाई करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 22 करोड़ रूपये में 2 करोड़ भी खर्च नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सड़क में जो मार्किंग है वह भी नहीं छूटा है फिर भी सड़क की मरम्मती हो रहा है। उन्होंने पूछा की क्या गढ़वा- रंका विधानसभा क्षेत्र के सभी सड़क का निर्माण करा दिये हैं। पानी के मंत्री रहते हुए भी घर- घर पानी नहीं पहुंचा पा रहे हैं। पानी के लिए लोग कराह रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मंत्री द्वारा विधानसभा क्षेत्र में कही भी हैंडपंप नहीं लगाया हैं। उन्होंने कहा कि गांव में जीतने भी जलमीनार बनाएं गये हैं वह खुद प्यासे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य के मुखिया अगर मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल नहीं भेजते हैं तो उनकी भी संलिप्ता मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि गिरिनाथ सिंह वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा में रहते हुए भी तीर- धनुष को वोट दिलवाने का काम किया है। जितना कुकर्म मिथिलेश ठाकुर कर रहे हैं उसमें शतप्रतिशत भागीदार गिरिनाथ सिंह भी हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now