Mizoram Election Results 2023 Live Updates:- मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में जोरम पीपुल्स मूवमेंट सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट से काफी आगे निकल गई है. कांग्रेस पार्टी तीसरे नंबर पर ट्रेल कर रही है। सूबे में वोटों की काउंटिंग 3 दिसंबर को होने वाली थी, लेकिन EC ने मिजोरम (Mizoram Election Result 2023) में रिजल्ट की तारीख बदल दी। चुनावों की तारीख बदले जाने की मांग को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था। पत्र में कहा गया था कि मिजो लोग रविवार के दिन पूरी तरह से पूजा में समर्पित रहते हैं।
अब तक के रुझानों में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) 26 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट 10 सीटों पर आगे है। इसके साथ ही 3 सीटों पर बीजेपी और 1 सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है।