---Advertisement---

विधायक अनंत प्रताप देव ने किया 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, बोले— विकास की नई राह पर बढ़ रहा है भवनाथपुर क्षेत्र

On: October 28, 2025 9:34 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क (मर्चवार स्कूल से आरीयों रोड में जासा दामर ग्राम होते हुए नरही लौंगा नदी तक) का शिलान्यास मंगलवार को स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव ने नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया।

इस अवसर पर विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि गढ़ परिवार से हमारा पुराना और आत्मीय रिश्ता रहा है। यह सड़क क्षेत्र के विकास की रीढ़ साबित होगी।” उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर निरंतर प्रतिबद्ध है। सरकार का उद्देश्य है कि हर गांव तक पक्की सड़क पहुँचे, ताकि आम जनता को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके।

उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही पूरे भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की नदिया बहेगी। विधायक ने मोटेशन के नाम पर हो रही अवैध वसूली की शिकायतों पर नाराजगी जताई और कहा कि इस प्रकार की धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि ऐसी किसी भी शिकायत की सूचना उन्हें सीधे दें, ताकि भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सके।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कार्य समिति सदस्य ताहीर अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शुरू हो रहा यह निर्माण कार्य स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करेगा। इस सड़क के निर्माण से शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।

मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, निर्मल पासवान, झामुमो नेत्री किरण कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय, मुखिया मनोज ठाकुर, पूर्व मुखिया मुस्ताक अहमद, रमेश चंद्रवंशी, सोहन उरांव, बाबूलाल दुबे, बीडी पांडेय, बबलू पांडेय, पप्पू सिंह, छोटन सिंह, संजय सिंह, गोपाल चंद्रवंशी, साकेत सिंह, मदन सिंह, राणा सिंह, देवेंद्र सिंह, संतोष पांडेय, जीतन ठाकुर, धनंजय सिंह, नासिर अंसारी, धीरज कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नववर्ष को लेकर श्री बंशीधर नगर में पुलिस प्रशासन अलर्ट, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

श्री बंशीधर नगर में युवतियों का मदद के नाम पर पैसे मांगने का रहस्यमयी खेल, राहगीरों और दुकानदारों में डर का माहौल

श्री बंशीधर नगर: श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण

कृष्णा विश्वकर्मा बने बिशुनपुरा प्रखंड भाजपा मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में उत्साह

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल