विधायक भानु गजरा मुरई है जो कोई कबार कर फेंक देगा,2024 के चुनाव में ताहिर व अनंत को नहीं पटके तो राजनीति से दूंगा त्याग : भानु
उन्होंने कहा की महलों में रहकर जमीदारी चलाने वाले राजा महाराजा गांव की गरीबी का हाल कभी नहीं समझ सकते। गढ़ परिवार के लोग दो-दो बार 10 साल तक विधायक बने लेकिन आज तक विकास के नाम पर पूरे विधानसभा में एक ईट भी दिखा दे तो राजनीतिक करना छोड़ दूंगा। भानु ने कहा की 1956 में जमीदारी खत्म हो गया लेकिन 2023 तक नगर गढ़ का जमीदारी अईठन नहीं गया जिसे तोड़ने की जरूरत है। उन्होंने ताहिर और अनंत पर हमला बोलते हुए कहा की चुनाव के समय तरह तरह के बयानबाजी कर लोगों को झूठा झूठा आश्वासन देकर वोट लेते हैं ऐसे में जनता हकीकत को जान ली है। उन्होंने कहा की अनंत जी बोलते है की हमार वोट 50 हजार आऊ ताहिर भाई के वोट 55 हजार कुल मिलाके एक लाख पंद्रह हजार चुनाव आसानी से जीत जायेगा। भानु कोई गजरा मुरई है जो कबार के कोई खा जाइयेगा। ताहिर जी गरीब के लिए 25 साल तक हथियार उठाए लेकिन एक भी गरीब बेटी का शादी कराया,गरीब का भोज कराया हो तो बताए।लेकिन भानु ने 250 गरीब बेटी का शादी करवा कर घर बसाने का काम किया हूं।
- Advertisement -