ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही ने बुधवार को तीन अलग-अलग स्थल पर 10 करोड़ 02 लाख रुपए की लागत से पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास गांव के ही बुजुर्ग व्यक्तियों के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना व नारियल फोड़ कर किया गया।

पहला योजना पतरिहा कला से कुंबा खुर्द मध्य विद्यालय तक 4 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से पौने चार किलोमीटर तक कालीकरण पथ निर्माण, दूसरा एनएच 75 सड़क से हुलहुला खुर्द तक 5 करोड़ रुपए की लागत से 5 किलोमीटर तक बनने वाले कालीकरण पथ निर्माण एवं तीसरा एनएच 75 सड़क स्थित नरखोरिया मध्य विद्यालय से बभनी तक 64 लाख रुपए की लागत से बनने वाले कालीकरन पथ निर्माण कार्य का शीलान्यास किया।

इस दौरान विधायक भानु प्रताप शाही ने सड़क शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कुंबा के ग्रामीणों का वर्षों का सपना आज पूरा हुआ है। यह सड़क की स्थिति काफी खराब थी। जिसका मांग यहां के ग्रामीण के द्वारा किया गया था। पहले यहां के लोगों को बंशीधर नगर बाजार जाने के लिए काफी परेशानी होती थी। उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र की कई पीढ़ी विकास बाट जोहते हुए अपनी जीवन को समाप्त कर दिया। यहां के ग्रामीणों का दर्द समझते हुए सभी विभागीय और राजनीतिक विरोध के बाद भी सड़क का शिलान्यास कर लोगों की चिर प्रतीक्षित मांग पूरा करने का काम किया है।

उन्होंने कहा की महलों में रहकर जमीदारी चलाने वाले राजा महाराजा गांव की गरीबी का हाल कभी नहीं समझ सकते। गढ़ परिवार के लोग दो-दो बार 10 साल तक विधायक बने लेकिन आज तक विकास के नाम पर पूरे विधानसभा में एक ईट भी दिखा दे तो राजनीतिक करना छोड़ दूंगा। भानु ने कहा की 1956 में जमीदारी खत्म हो गया लेकिन 2023 तक नगर गढ़ का जमीदारी अईठन नहीं गया जिसे तोड़ने की जरूरत है। उन्होंने ताहिर और अनंत पर हमला बोलते हुए कहा की चुनाव के समय तरह तरह के बयानबाजी कर लोगों को झूठा झूठा आश्वासन देकर वोट लेते हैं ऐसे में जनता हकीकत को जान ली है। उन्होंने कहा की अनंत जी बोलते है की हमार वोट 50 हजार आऊ ताहिर भाई के वोट 55 हजार कुल मिलाके एक लाख पंद्रह हजार चुनाव आसानी से जीत जायेगा। भानु कोई गजरा मुरई है जो कबार के कोई खा जाइयेगा। ताहिर जी गरीब के लिए 25 साल तक हथियार उठाए लेकिन एक भी गरीब बेटी का शादी कराया,गरीब का भोज कराया हो तो बताए।लेकिन भानु ने 250 गरीब बेटी का शादी करवा कर घर बसाने का काम किया हूं।

उन्होंने कहा की महलों में रहकर जमीदारी चलाने वाले राजा महाराजा गांव की गरीबी का हाल कभी नहीं समझ सकते। गढ़ परिवार के लोग दो-दो बार 10 साल तक विधायक बने लेकिन आज तक विकास के नाम पर पूरे विधानसभा में एक ईट भी दिखा दे तो राजनीतिक करना छोड़ दूंगा। भानु ने कहा की 1956 में जमीदारी खत्म हो गया लेकिन 2023 तक नगर गढ़ का जमीदारी अईठन नहीं गया जिसे तोड़ने की जरूरत है। उन्होंने ताहिर और अनंत पर हमला बोलते हुए कहा की चुनाव के समय तरह तरह के बयानबाजी कर लोगों को झूठा झूठा आश्वासन देकर वोट लेते हैं ऐसे में जनता हकीकत को जान ली है। उन्होंने कहा की अनंत जी बोलते है की हमार वोट 50 हजार आऊ ताहिर भाई के वोट 55 हजार कुल मिलाके एक लाख पंद्रह हजार चुनाव आसानी से जीत जायेगा। भानु कोई गजरा मुरई है जो कबार के कोई खा जाइयेगा। ताहिर जी गरीब के लिए 25 साल तक हथियार उठाए लेकिन एक भी गरीब बेटी का शादी कराया,गरीब का भोज कराया हो तो बताए।लेकिन भानु ने 250 गरीब बेटी का शादी करवा कर घर बसाने का काम किया हूं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में विपक्ष की सरकार से लड़ाई लड़ कर अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास के लकीर खींच रहा हूं। ऐसे में जनता भली-भांति जानती है। विधायक भानु ने प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने बालू को सोना बना दिया मोटरसाइकिल चेकिंग,मोटेशन ऑनलाइन से गरीबों के पॉकेट से पैसा निकाला और बिजली विभाग को भेज कर गरीबों के पैसों की उगाही करवाई। ऐसे सरकार को पूरे प्रदेश से उखाड़ फेंकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रति लोगों में काफी आक्रोश दिख रहा है आम जनता परेशान है प्रखंड कार्यालय में गरीबों की बात नहीं सुनी जाती है। राज्य की विधि व्यवस्था बदहाल है।

राज्य में अराजकता का माहौल है। विकास कार्यों का काम राज्य में बंद पड़ा है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, विधायक प्रतिनिधि लालमोहन यादव, विभूति भूषण चौबे, उप प्रमुख गणेश प्रताप देव, भगत दयानंद यादव,लवली आनंद, ललिता देवी, दयानंद भगत, अशोक सिंह, राधा चौधरी, मधु लता कुमारी, अभिषेक चौबे सहित बड़ी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *