अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- विदित हो की आगामी 28 फ़रवरी को भवनाथपुर टाउनशिप के मैदान में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही के द्वारा 51 बहनो का शादी समारोह सुनिश्चित किया गया है। इसे लेकर पुरे विधानसभा क्षेत्र में अंतिम तैयारी चल रही है। जहां भाजपा कार्यकर्त्ताओँ ने बिशुनपुरा प्रखण्ड के सभी गाँवो में घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र देकर 28 फ़रवरी को शादी में आने के लिए निमंत्रण दिया है। इसी क्रम में विधायक भानु प्रताप शाही दिनांक 24 फरवरी को बिशुनपुरा प्रखण्ड क्षेत्र पहुंचे। जहां बिशुनपुरा प्रखण्ड में विधायक भानु प्रताप शाही को पहुँचते ही भाजपा कार्यकर्त्ताओँ ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं बिशुनपुरा प्रखण्ड पहुँचकर विधायक भानू प्रताप शाही ने निमंत्रण देते हुए उक्त शादी समारोह को कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर की जा रही तैयारी का जायजा लेने के साथ बिशुनपुरा प्रखण्ड से शादी में शामिल होने वाले 3 जोड़ो को विवाह स्थल तक लाने से ससुराल पहुंचाने तक का जिम्मेदारी देते हुए चर्चा किया गया। इसके साथ-साथ बूथ स्तर से लेकर प्रखण्ड स्तर के लोगों को भी शादी समारोह स्थल तक सकुशल पहुँचाने के साथ वापस लाने तक का चर्चा किया।
जहां मौके पर मण्डल प्रभारी कृपाल सिंह, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि सह अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अशोक पासवान, विधायक प्रतिनिधि सह जिला सोशल मिडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित, मण्डल उपाध्यक्ष शिक्षक अशोक कुमार मेहता, भाजपा नेता सुधीर पाण्डेय उर्फ़ मंटू पाण्डेय, जय सिंह, कामख्या नारायण सिंह, राम अवध सिंह, विकास चंद्रवंशी, रविंद्र प्रताप देव, रामलखन मेहता, अनिरुद्ध मेहता, मुकेश पासवान, संतोष गुप्ता, रंजीत पासवान, पवन चंद्रवंशी, बिनोद चंद्रवशी, जवाहर सिंह, मुकेश बियार, अमानत अंसारी, राजेंद्र प्रसाद, संजय यादव, सतेंद्र यादव, सुरेंद्र बैठा, शिव प्रसाद चंद्रवंशी, शम्भूनाथ यादव, अखिलेश मेहता, रामअवध साह सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे।