श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):- विंध्य क्षेत्र अंतर्गत श्री बंशीधर नगर प्रखंड के पाल्हे-जतपुरा गांव में देश के महान संत श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के चातुर्मास्य स्थल पर शनिवार की देर रात भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही अपने समर्थकों के साथ यज्ञ स्थल पहुंचे। यहां श्री जीयर स्वामी जी महाराज का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। विधायक भानु ने कहा कि हम सभी बड़भागी हैं कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में देश के महान तपस्वी श्री जीयर स्वामी जी महाराज का चातुर्मास्य व्रत व श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हो रहा है। यहां की धरती इतने बड़े तपस्वी को पाकर धन्य हो गई। हम सबों के पूर्व जन्मों का ही प्रतिफल है कि श्री स्वामी जी महाराज का पांच माह का सानिध्य प्राप्त हुआ है। प्रतिदिन स्वामी जी के श्रीमुखी से भागवत कथा सुनने को गढ़वा जिला सहित दूर-दूर से काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण पहुंच रहे हैं। मौके पर प्रवीण सिंह, राजा सिंह, यज्ञ समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र चौबे, सचिव अनीश शुक्ल, यज्ञ समिति के संरक्षक शंभूनाथ शुक्ल, रामानंद पांडेय, सह कोषाध्यक्ष शिवनारायण चौबे, मीडिया प्रभारी रजनीश कुमार मंगलम, सह मीडिया प्रभारी राधे रमण चौबे, विभूति भूषण चौबे, उमेश शुक्ला, प्रशांत चौबे, नवनीत शुक्ला सहित बड़ी संख्या में समिति के लोग व ग्रामीण उपस्थित थे।