ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री उर्जा खुशहाली योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा घोड़ाबांधा में विधायक के निर्देश पर किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए और माफ किए गए बिजली बिल के उपभोक्ता के बीच में प्रमाण पत्र वितरण किया। एवं कार्यक्रम के दौरान बिजली बिल से संबंधित (जैसे:- ख़राब मीटर, बड़ा हुआ बिल, मीटर चेंज, नाम ट्रांसफर )आदि सभी समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया गया।

मौके पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिजली बिल माफी योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत लोगों के पुराने बकाया बिजली बिल माफ किये जा रहे है,साथ ही नए बिलों में 200 यूनिट तक की बिजली मुफ्त दी जाएगी। इस योजना से राज्य के लाखों गरीब परिवारों को फायदा होगा और उनके ऊपर से बिजली बिलों का बोझ कम होगा। हेमंत सरकार की इस योजना से ना केवल लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा,बल्कि उनके वित्तीय बोझ में भी कमी आएगी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *