सिल्ली:- प्रखंड के बड़ाचांगड़ु पंचायत के आड़ाल नावाडीह हरिमंदिर के समीप जल जीवन मिशन के तहत पेयजल स्वच्छता विभाग की ओर से एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं पीसीसी पथ का शिलान्यास पुर्व उपमुख्यमंत्री सह विधायक सुदेश कुमार महतो, जयपाल सिंह, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी एवं प्रमुख जितेन्द्र बड़ाइक ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर हरि मंदिर के समीप विश्वनाथ महतो की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस योजना में 8 करोड़ 36 लाख 71 हज़र रुपए खर्च किए जाएंगे। जिसमें बड़ाचांगड़ु, दोवाड़ु एवं पतराहातु के पंचायत के लगभग 11 गांवों के 23 सौ से अधिक घरों पर शुद्ध पानी पहुंचाया जायेगा। हमारा लक्ष्य है कि विधानसभा के 74 हजार परिवारों को शुद्ध पानी मिले। इसी के तहत लगातार कार्य किया जा रहा है। जिन गांव में इसका लाभ मिलेगा उसमें आड़ाल, बड़ाचांगड़ु, नवाडीह, दोवाड़ु, गोंड़हा, मुड़हु, तुनकु, छोटा चांगड़ु, घाघरा, करियाडीह पतराहातु, आदि गांव शामिल है। वहीं योजना के निर्माण कार्य के संवेदक वैष्णवी इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन के सचिन ने जानकारी देते हुए बताया के योजना के तहत क्षेत्र में अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग क्षमता के कुल 70 जलमिनार का निर्माण कर घरों तक जल पहुंचाया जायेगा ।कार्यक्रम का संचालन डॉ रंजीत राय एवं धन्यवाद ज्ञापन विजय चंद्र महतो ने किया। इस मौके पर रतनलाल महतो, नन्द किशोर महतो, दिलीप महतो कनिय अभियंता जीत मोहन सिंह मुंडा, पंसस श्रीपातर मुंडा, ईश्वरी देवी, किरण देवी,पशुपति हजाम, पुरंदर हजाम, प्रमिला देवी कालेश्वर महतो, शिवशंकर मांझी, जलेश्वर महतो, कलेश्वर महतो राजेंद्र पातर सिंह मुंडा दिनदयाल नायक, सत्यनारायण सिंह पात्र मुंडा, धीरेन महतो समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।