---Advertisement---

विधायक मंगल कालिंदी ने की वि०स० में पटमदा अंचल सड़क REO के बजाय पथ निर्माण विभाग से कराने की मांग

On: February 28, 2025 3:29 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: विधायक मंगल कालिंदी ने पटमदा अंचल की सड़क ग्रामीण कार्य विभाग से स्थानांतरित कर पथ निर्माण विभाग से कराने हेतु सरकार से माँग की ।

षष्ठम् झारखण्ड विधान सभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगशालाई विधायक मंगल कालिंदी ने अपनी बात रखते हुए कहा की जुगसलाई विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत पटमदा अंचल के कांकीडीह महुलतल से कुमीर होते हुए बनकुचिया मोड़, बनडीह मोड़, कांकू, दांदूडीह होते हुए पश्चिम बंगाल सीमा तक सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र खनन् एरिया होने एवं बहुत संख्या में केशर मशीन होने के कारण उक्त सड़क में बड़े-बड़े हाइवा एवं बड़ी ट्रकों का आवागमन हमेशा रहता है, परिणाम-स्वरूप सड़क की स्थिति कुछ ही दिनों में खराब हो जाती है।

उक्त पथ का निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग से नहीं करते हुए पथ निर्माण विभाग से होने से सड़क काफी मजबूत होगी।

अतः मैं आसन के माध्यम उल्लेखित सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग से स्थानांतरित कर पथ निर्माण विभाग से कराने हेतु सरकार से माँग करता हूँ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now