विधायक मंगल कालिंदी ने क्षेत्र में बिजली समस्याओं का निरीक्षण किया और 10 दिन के अंदर निष्पादन का आदेश

Estimated read time 0 min read
Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत विधायक मंगल कालिंदी ने परसुडीह क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद निरीक्षण जारी रखे हुए हैं।

इस दौरान विधायक ने एसडीओ देवाशीष पात्रा के साथ डोमन सिंह कॉलोनी, बनर्जी लकड़ी टाल, भगत सिंह बागान भाटा बस्ती आदि क्षेत्र का निरीक्षण कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और 10 दिन के अंदर समस्याओं के निष्पादन का आदेश दिया।

इस मौके पर जिला परिषद पूर्णिमा मल्लिक, मानिक मल्लिक, रितेश घोषाल, बिल्टू सरकार, देवव्रत विश्वास, रेयना पूर्ति, वापी कालिंदी, कृष्णा कालिंदी, बप्पा, राजा, मिलन मजूमदार, देवाशीष, अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।