सुंदरनगर सीआरपीएफ कैंप कंपलेक्स से ब्यांगबिल टोला डुंगरीडीह पथ निर्माण का शिलान्यास विधायक मंगल कालिंदी ने की
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सुन्दरनगर-जादुगोड़ा सी.आर.पी.एफ कैम्प कम्प्लेक्स से व्यंग्यबील टोला डुंगरीडीह तक पथ निर्माण कार्य (लम्बाई -1.5 कि.मी )का आज जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने शिलान्यास किया।मौके पर स्थानीय लोगों ने विधायक का स्वागत और आभार प्रकट किया।
- Advertisement -