ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत स्टूडेंट क्लब के तत्वाधान कुंवर सिंह मैदान में सरस्वती पूजा के बने हुए पहाड़नुमा जैसे भव्य पंडाल में पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार पूजा अर्चना करने पहुंचे। पूरे मंत्र उच्चारण एवं विधि विधान के साथ पंडित जी ने मां सरस्वती का पूजा अर्चना कर आरती भी संपन्न करवाए। विधायक संजीव सरदार ने मां सरस्वती के समक्ष नारियल फोड़ कर और अगरबत्ती दिखाकर पूजा अर्चना किए।

इसके पूर्व पंडाल के समक्ष एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता स्टूडेंट क्लब के अध्यक्ष विशाल सिंह ने किया। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने मां सरस्वती के पूजा पर कॉलोनीवासियों को ढेर सारी बधाई और शुभकामना देते हुए अच्छी तरीका से पूजा मनाने का आवाहन किए। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा पुरानी मांगे कुंवर सिंह मैदान का सुंदरीकरण करने का भी आश्वासन दिए हैं। सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कुंवर सिंह मैदान का सुंदरीकरण करने की बात विधायक संजीव सरदार से अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव के पूर्व इसी मैदान में स्थानीय लोगों ने विधायक संजीव सरदार को बुलाकर सभा के दौरान मैदान का सुंदरीकरण करने की बात कही थी। इस मैदान का विधायक संजीव सरदार के निधि से सुंदरीकरण हो जाने पर पुनः जीतने के बाद इस मैदान में इनका जोरदार स्वागत करने की भी बात कही है।

इस समारोह में उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, राहुल प्रजापति, विशाल सिंह, रिंकू, निलेश, मिथिलेश सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *