गढ़वा: गढ़वा विधायक सह झारखंड विधानसभा के सामान्य प्रायोजन समिति के सभापति सत्येंद्रनाथ तिवारी गुरुवार को रंका प्रखंड के गोदरमाना में पटाखा दुकान में घटी घटना में मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया। साथ ही परिजनों को ढांढ़स बंधाया। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सरकार से एक सप्ताह के अंदर मृतक के परिजनों को मुआवजा की राशि मुहैया कराने की बात की। कहा कि घटित घटना को विधानसभा में भी उठाया है। साथ ही सरकार से अविलंब मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।
