ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: गढ़वा विधायक सह झारखंड विधानसभा के सामान्य प्रायोजन समिति के सभापति सत्येंद्रनाथ तिवारी गुरुवार को रंका प्रखंड के गोदरमाना में पटाखा दुकान में घटी घटना में मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया। साथ ही परिजनों को ढांढ़स बंधाया। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सरकार से एक सप्ताह के अंदर मृतक के परिजनों को मुआवजा की राशि मुहैया कराने की बात की। कहा कि घटित घटना को विधानसभा में भी उठाया है। साथ ही सरकार से अविलंब मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।

विधायक ने कहा कि घटना में तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत ने हृदय विदारक है। यह घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। वे इस दौरान रंका थाना क्षेत्र के बुढ़ा परास गांव निवासी निवासी सुशीला केरकेट्टा के पिता के घर भी पहुंचे और परिवार वालों को सांत्वना दिया। मृतक सुशीला केरकेट्‌टा के पिता को भी आर्थिक सहायता प्रदान किया। विधायक गोदरमाना पहुंचे और मृतक दोनों बच्चों के पिता बंटी केसरी को भी ढांढस बंधाया। मौके पर उपस्थित लोगों की आंखों से आंसू टपक पड़े। उन्होंने बंटी केसरी को आर्थिक सहायता प्रदान किया। इसके बाद वे दुकानदार कुश कुमार के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे। जहां छोटी छोटी दोनों बहने और मां फफक-फफक कर रोने लगी। परिजनों ने विधायक को बताया कि बैंक से लोन लिया है और हमारे घर में कोई कमाने वाला नहीं है। किसी तरह हमारा लोन को माफ करा दीजिए। इस पर विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने आश्वासन दिया कि जब कमाने वाला कोई नहीं है तो पूरी कोशिश करेंगे की जो भी लोन बैंक से लिया गया है उसे माफ कराने का काम किया जाएगा। उन्होंने कुश कुमार की पत्नी को भी आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई जारी रखने के लिए कहा कि पढ़ाई में कोई किसी तरह का बाधा नहीं आने दी जाएगी। इसके बाद ग्रामीणों ने स्वर्गीय गिरवर पटवा की पत्नी यशोदा कुंवर को लकवा ग्रसित होने की जानकारी दिया। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि कोई कमाने वाला घर में नहीं है एक लड़का है जो किसी तरह पालन पोषण परिवार को कर रहा था। विधायक ने तत्काल उसे आर्थिक सहायता प्रदान की तथा हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया।

मौके पर ग्रामीणों ने गोदरमाना के कई समस्याओं से भी विधायक को अवगत कराते हुए तत्काल को गोदरमाना में बंद पड़े चापानलों की मरम्मति कराने की मांग किया। कंधार नदी में हो रहे प्रतिवर्ष कटाव का भी मुद्दा उठाया गया। गोदरमाना उच्च विद्यालय के ग्राउंड का भी अतिक्रमण मुक्त करने की मांग ग्रामीणों ने किया। विधायक ने इन समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर पूर्व सांसद घुरन राम, मुरारी यादव, विवेकानंद तिवारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *