---Advertisement---

मोबाइल ने बढ़ाई मुसीबत,मैडम जी को मिली चेतावनी की सख्त हिदायत

On: May 7, 2025 6:02 AM
---Advertisement---

रिपोर्ट – शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):– प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) विजय पांडेय ने सोमवार को प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरडीहा का औचक निरीक्षण कर विद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को उजागर किया। निरीक्षण के दौरान सहायक शिक्षिका आशा कुमारी को कक्षा में पढ़ाई के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग करते पाया गया, जिस पर बीईईओ ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें कड़ी फटकार लगाई।

बीईईओ विजय पांडेय ने शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्य समय में लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मुख्य जिम्मेदारी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है। कक्षा में मोबाइल चलाना न केवल अनुशासनहीनता है बल्कि छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ है।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय विकास मद से किए गए कार्यों की भी जांच की गई। पूछताछ में प्रधानाध्यापिका रूबी कुमारी ने बताया कि विकास मद की पूरी राशि की निकासी हो चुकी है, लेकिन विद्यालय परिसर में कोई ठोस विकास कार्य नहीं कराया गया है।

इस पर बीईईओ ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला सरकारी राशि के गबन का प्रतीत होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी कोष की राशि निकालकर उसका उपयोग नहीं करना गंभीर वित्तीय अनियमितता है, जिसके लिए दोषियों पर कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति केवल 50 प्रतिशत पाई गई। इस पर असंतोष जताते हुए बीईईओ ने निर्देश दिया कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपनी कार्यप्रणाली में तत्काल सुधार लाना होगा अन्यथा विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रूबी कुमारी, एकाउंटेंट अमित कुमार समेत कई शिक्षक उपस्थित थे। हालांकि, बीईईओ के निरीक्षण के पश्चात भी विद्यालय में शिक्षकों के व्यवहार में अपेक्षित सुधार नहीं दिखा। निरीक्षण समाप्त होते ही शिक्षक पुनः मोबाइल में व्यस्त हो गए और छात्र-छात्राएँ कक्षाओं के बाहर घूमते नजर आए।

इधर बीईईओ विजय पांडेय ने स्पष्ट संकेत दिए कि प्रखंड के सभी विद्यालयों में इस प्रकार के औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे। शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित

श्री बंशीधर नगर में स्थानांतरित इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह को भावपूर्ण विदाई, जितेंद्र कुमार आजाद का हुआ स्वागत