बिहार के लिए मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, दिवाली-छठ के लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेन; टिकट पर भी डिस्काउंट की घोषणा

On: August 21, 2025 8:19 AM

---Advertisement---
पटना/नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में घर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत का ऐलान किया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि इस बार दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
रेल मंत्री ने यह घोषणा बिहार में एनडीए नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद की। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सबसे बड़ी समस्या कन्फर्म टिकट की होती है, इसलिए इस बार तय किया गया है कि त्योहारों के दौरान यात्रा करने वाले हर यात्री को कन्फर्म टिकट मिलेगा।
कब मिलेगा कन्फर्म टिकट?
जो यात्री 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक यात्रा करेंगे, उन्हें कन्फर्म टिकट मिलेगा।
वापसी यात्रा पर यह सुविधा 17 नवंबर से 1 दिसंबर तक लागू रहेगी।
इसके साथ ही वापसी यात्रा पर 20% की छूट देने की भी घोषणा की गई है।
रेल मंत्री ने कहा कि यह एक पायलट प्रयोग है, जिसे इस त्योहारी सीजन में लागू किया जा रहा है।
नई ट्रेनों का ऐलान
त्योहारी ट्रेन व्यवस्था के साथ-साथ रेल मंत्री ने बिहार और पूर्वी भारत के लिए कई नई ट्रेनों की घोषणा भी की। इनमें शामिल हैं:
4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें
गया से दिल्ली
सहरसा से अमृतसर
छपरा से दिल्ली
मुजफ्फरपुर से हैदराबाद
1 नई वंदे भारत एक्सप्रेस – पूर्णिया से पटना के बीच
बुद्ध सर्किट स्पेशल ट्रेन – वैशाली, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, राजगीर, गया, कोडरमा आदि महत्वपूर्ण बौद्ध स्थलों को जोड़ेगी।
बिहार को मिली बड़ी सौगात
बक्सर से लखीसराय के बीच फोरलाइन का काम किया जाएगा। पटना के चारों ओर रिंग रेलवे की व्यवस्था की जाएगी। पटना से अयोध्या के लिए नई ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इन कदमों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यात्रियों को त्योहारों के दौरान सुरक्षित, सुविधाजनक और समय पर यात्रा करने का अवसर मिल सके।