---Advertisement---

पारदर्शी व्यवस्था और जनसशक्तिकरण का मजबूत आधार बनेगा पैसा कानून : राजेश कच्छप

On: December 29, 2025 9:10 PM
---Advertisement---

रांची: खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने झारखंड सरकार द्वारा लागू किए गए ‘पैसा कानून’ की सराहना करते हुए इसे जनहित में एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी कदम बताया है। उन्होंने कहा कि यह कानून राज्य में पारदर्शिता बढ़ाने के साथ-साथ आम नागरिकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।


विधायक कच्छप ने कहा कि झारखंड सरकार लगातार जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के माध्यम से राज्य के समग्र विकास को नई दिशा दे रही है। ‘पैसा कानून’ इसी कड़ी का एक मजबूत और प्रभावी उदाहरण है, जो जनता के हितों को प्राथमिकता देता है।


इस अवसर पर उन्होंने झारखंडवासियों समेत देशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कामना की कि नया वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और विकास लेकर आए तथा आने वाला वर्ष झारखंड के लिए उन्नति और खुशहाली का प्रतीक बने।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now