---Advertisement---

रंका में एसपी अमन कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी, अपराध नियंत्रण को लेकर दिए सख्त निर्देश

On: January 18, 2026 6:43 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

रंका (गढ़वा): प्रखंड स्थित बायो डायवर्सिटी पार्क में शनिवार को पुलिस अधीक्षक अमन कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान एसपी ने जिले में अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सभी थाना एवं ओपी प्रभारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिए।

एसपी ने विशेष रूप से चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए आभूषण दुकानों के आसपास नियमित पेट्रोलिंग और कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही स्थानीय व्यवसायियों के साथ सुरक्षा ऑडिट मीटिंग आयोजित करने तथा घटनास्थल से फिंगर प्रिंट सहित अन्य वैज्ञानिक साक्ष्य अनिवार्य रूप से संकलित करने को कहा। गढ़वा एवं मेराल थाना क्षेत्र में तार चोरी की घटनाओं का शीघ्र उद्भेदन करने के भी निर्देश दिए गए।

गोष्ठी में एसपी ने आगामी नगर निकाय चुनाव की समयबद्ध तैयारी, पॉक्सो से जुड़े लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन, हिट एंड रन मामलों में मुआवजा प्रस्ताव समय पर भेजने, सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाने, पुराने लंबित कांडों के निष्पादन, सघन वाहन जांच अभियान तथा एससी/एसटी मामलों में मुआवजा प्रस्ताव शीघ्र भेजने पर जोर दिया। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने का भी निर्देश दिया गया।

इसके अलावा नफीस में कैदियों की फिंगर प्रिंट प्रविष्टि, विगत माह दर्ज मामलों की समीक्षा कर अनुसंधान में तेजी लाने, डीजी व आईजी कॉन्फ्रेंस पोर्टल पर थानावार प्रविष्टि सुनिश्चित करने, नक्सल कांडों के शीघ्र निष्पादन, पेट्रोलिंग पार्टी पर क्यूआर कोड के माध्यम से निगरानी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट समय पर प्राप्त करने, पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन, वारंट-कुर्की निष्पादन तथा ड्रंक ड्राइविंग, चोरी, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, साइबर अपराध, एनडीपीएस, आईटी एक्ट समेत अन्य मामलों में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

एसपी ने अनुसंधानकर्ताओं को ई-साक्ष्य पोर्टल पर कांडों की एंट्री अनिवार्य रूप से करने का निर्देश देते हुए अनुसंधान की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। अपराध गोष्ठी के उपरांत सामूहिक पिकनिक सह भोज का भी आयोजन किया गया।

वहीं नगर ऊंटारी थाना कांड संख्या-184/2025 के सफल उद्भेदन में सराहनीय भूमिका निभाने पर गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार, श्री बंशीधर नगर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव मंडल, डंडई थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी, नगर ऊंटारी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार एवं पुलिस अवर निरीक्षक अमित प्रशांत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर रंका एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह, भंडरिया थाना प्रभारी सुभाष कुमार पासवान, रंका थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी, चिनिया थाना प्रभारी अमित कुमार, डंडई थाना प्रभारी अनिमेष कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now