गढ़वा: एसपी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन

On: July 15, 2025 10:10 AM

---Advertisement---
झारखण्ड वार्ता
गढ़वा: 14 जुलाई दिन सोमवार को अमन कुमार(भाoपुoसेo), पुलिस अधीक्षक, गढ़वा की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, गढ़वा स्थित सभागार कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक गढ़वा ने थाना में गार्ड संचिका का संधारण करने, गढ़वा स्थित बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क में आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग करने(विशेष रूप से लोगों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे वाहनों की सड़क सुरक्षा के तहत चेकिंग करने), श्रावणी मेला के दौरान जा रहे श्रद्धालुओं के ओवरलोड गाड़ी पर विशेष ध्यान देकर उसमें आवश्यक सुधार करने, सीईआईआर पोर्टल का थाना स्तर पर इस्तेमाल करने, पुराने लंबित कांडों में अभियुक्तिकरण के बिंदु पर विचार करते हुए यथासंभव उसे निष्पादित करने, जमीन संबंधी विवाद के निपटारे हेतु स्थानीय अंचलाधिकारी के साथ थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन करने, नेटग्रिड सॉफ्टवेयर का बृहत पैमाने पर कांड अनुसंधान में उपयोग करने, प्रतिबिंब पोर्टल से प्राप्त मोबाइल नंबर का स-समय सत्यापन करने, थाना क्षेत्र में नियमित अंतराल पर रोड सेफ्टी, साइबर सुरक्षा जैसे अन्य सुरक्षात्मक मामलों में जागरूकता अभियान चलाने, थाना के पुलिस पदाधिकारी/जवानों को फर्स्ट एड का प्रशिक्षण करने, एससी/एसटी कांडों में मुआवजा हेतु संबंधित विभाग को प्रस्ताव भेजने, सड़क सुरक्षा के तहत ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर दुर्घटना में कमी लाने हेतु विशेष उपाय करने, वाहन चेकिंग के दौरान रक्षक ऐप में वाहनों की विवरणी दर्ज करने, नफ़ीस में कैदियों की फिंगर प्रिंट का प्रविष्टि कराने, विगत माह में दर्ज कांडों की समीक्षा कर अनुसंधान में तेजी लाने, डिजीएसपी और आईजीएसपी कॉन्फ्रेंस पोर्टल में थानावार प्रविष्टि करने, एससी/एसटी एवं पॉक्सो एक्ट के कांडों के अनुसंधान पर विशेष ध्यान देने, जनशिकायत समाधान कार्यक्रम में प्राप्त आम नागरिकों के शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने, पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन, वारंट/कुर्की निष्पादन, चोरी, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, साइबर पुलिस पोर्टल, जेओएफएस, पीजी पोर्टल, एनडीपीएस, सीसीए, आईटी एक्ट से संबंधित मामले इत्यादि में तीव्रता लाने, अनुसंधानकर्ता को ई-साक्ष्य पर कांडों की एंट्री करने इत्यादि से संबंधित सभी थाना/ओपी प्रभारी को निर्देशित किया गया।
अपराध गोष्ठी के बाद पुलिस सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिसकर्मी/पदाधिकारियों की समस्याएं सुनकर उसे जल्द निष्पादन हेतु संबंधित शाखा को निर्देशित किया गया।