दुमका: कोयला निपटान क्षेत्र के निर्माण के विरोध में 400 से अधिक लोगों ने मतदान का किया बहिष्कार, अधिकारियों के मनाने पर भी नहीं माने
दुमका लोकसभा क्षेत्र के बागदुभी गांव के बूथ संख्या 94 पर कुल 426 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं किया। दुमका के क्षेत्राधिकारी अमर कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”मतदान केंद्र में पंजीकृत 430 मतदाताओं में से केवल चार मतदाताओं ने अपराह्न तीन बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।” उन्होंने बताया कि ग्रामीण रेलवे के कोयला निपटान क्षेत्र के निर्माण का विरोध कर रहे हैं।
- Advertisement -