ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

दुमका: जिले के एक गांव के 400 से अधिक लोगों ने कोयला निपटान क्षेत्र के निर्माण के विरोध में शनिवार को लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान का बहिष्कार किया। यहां केवल चार मतदाताओं ने अपराह्न तीन बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

दुमका लोकसभा क्षेत्र के बागदुभी गांव के बूथ संख्या 94 पर कुल 426 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं किया। दुमका के क्षेत्राधिकारी अमर कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”मतदान केंद्र में पंजीकृत 430 मतदाताओं में से केवल चार मतदाताओं ने अपराह्न तीन बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।” उन्होंने बताया कि ग्रामीण रेलवे के कोयला निपटान क्षेत्र के निर्माण का विरोध कर रहे हैं।

मामले को लेकर उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) अजय कुमार ने ग्रामीणों के साथ बैठक की और उन्हें उच्च अधिकारियों के समक्ष मुद्दा उठाने का आश्वासन दिया। हालांकि, वे इसके बावजूद भी मतदान के लिए राजी नहीं हुए। गांव के प्रतिनिधि लक्ष्मण सोरेन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उन्होंने साफ तौर से कहा था कि अगर एसडीओ लिखित में निर्माण रोकने का आश्वासन देंगे तो वे वोट डालने जाएंगे लेकिन ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *