रंका व मेराल के 400 से अधिक लोग झामुमो में हुए शामिल
मेराल प्रखंड के अरंगी, बौराहा, रंका प्रखंड के सिरोईखूर्द, मझिगावां, बाहाहारा, मानपुर, चटनमान, गासेदाग, गौरगड़ा आदि गावों के शामिल होने वाले लोगों को मंत्री श्री ठाकुर ने माला व पार्टी का पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर पार्टी में शामिल किया। पार्टी में शामिल होने वाले लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में मंत्री श्री ठाकुर की पुनः जीत सुनिश्चित कराने का संकल्प लिया।
- Advertisement -