गढ़वा: मंत्री मिथिलेश के नामांकन में 50 हजार से अधिक लोग हुए शामिल

On: October 21, 2024 12:41 PM

---Advertisement---
गढ़वा: गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के नामांकन में सोमवार को जनसैलाब उमड़ पड़ी। करीब 50 हजार लोग मंत्री के नामांकन रैली में शामिल हुए। लोगों की सैलाब इतनी उमड़ी कि पूरा शहर दिनभर अस्त व्यस्त रहा। ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूटते रहे। रैली इतनी लंबी थी कि मझिआंव मोड़ से लेकर टाउन हॉल तक पूरा शहर भीड़ से पटा रहा। इसके साथ ही रैली में शामिल काफी संख्या में लोग विभिन्न क्षेत्रों में भीड़ के कारण फंसे रहे। रैली में उमड़ी जन सैलाब ने यह बता दिया कि गढ़वा की जनता विकास पुरुष के साथ है। वह हर हाल में क्षेत्र का विकास करने वाले को ही चुनेगी।
नामांकन के लिए निकलने से पूर्व मंत्री श्री ठाकुर ने मां गढ़देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद मंत्री रामसाहू उच्च विद्यालय के स्टेडियम में पहुंचे। वहां सुबह से ही गढ़वा, मेराल, डंडा, रंका, रमकंडा, चिनियां आदि प्रखंडों से कार्यकर्ताओं की महाजुटान शुरू हो गई थी। रामासाहू स्टेडियम से मंत्री श्री ठाकुर खुली जिप में सवार होकर कार्यकर्ताओं के साथ रैली के शक्ल में मझिआव मोड़, मेन रोड, रंका मोड़, चिनियां मोड़, टाउन हॉल होते हुए नामांकन के लिए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। वहां नामांकन के बाद मंत्री श्री ठाकुर सीधे गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में सभा स्थल पर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री एवं मंत्री श्री ठाकुर ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। नामांकन में शामिल होने के लिए सुबह से ही चिनियां रोड, रंका रोड, शाहपुर रोड, मंझिआव रोड, मेराल रोड में वाहनों की लंबी कतार लगी रही। बाजार समिति के सामने स्थित कर्बला का मैदान गाड़ियों से पूरी तरह से पट चुका था। साथ ही फॉरेस्ट कॉलोनी का मैदान सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहन एवं लोगों की भीड़ लगी रही। नामांकन रैली में उमड़ी जन सैलाब देख कर जगह-जगह लोग यही चर्चा करते रहे कि रैली में आज तक ऐसी भीड़ कभी नहीं देखी।