गढ़वा: गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के वार्ड सदस्यों सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर को समर्थन दिया है। शनिवार को गढ़वा के कल्याणपुर स्थित झामुमो के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में वार्ड सदस्यों सहित 1000 से अधिक लोगों ने पहुंचकर मंत्री श्री ठाकुर के प्रति समर्थन व्यक्त करते हुए ऐतिहासिक मतों से जीताने का संकल्प लिया। साथ ही सभी ने गढ़वा विस क्षेत्र के मतदाताओं से झामुमो प्रत्याशी मंत्री श्री ठाकुर के चुनाव चिन्ह तीर-धनुष छाप पर वोट देकर जीताने की अपील की।
