---Advertisement---

मोस्ट वांटेड कार्तिक मुंडा ने पुलिस को देखते ही बालकनी से लगाई छलांग और मौत

On: July 12, 2024 9:13 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: दर्जनों मामलों में वांटेड कुख्यात अपराध कमी कार्तिक मुंडा के जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत दोमुहानी संगम विहार में होने की गुप्त सूचना मिली थी उसके बाद सरायकेला खरसावां पुलिस सोनारी पुलिस के साथ वहां दबिश दे डाली। पुलिस आने की भनक उसे लग चुकी थी और पुलिस को चकमा देकर भागने के फिराक में छत से गिरकर उसकी मौत हो गई।

एसएसपी किशोर कौशल के मुताबिक सरायकेला खरसावां की पुलिस, सोनारी थाना की पुलिस टीम के साथ छापेमारी करने पहुंची थी। पुलिस टीम काफी प्रयास दरवाजा खुलवाने का किया, लेकिन कोई तैयार नहीं हुए।इसी दौरान कुख्यात अपने अपार्टमेंट की बालकनी से दूसरे घर की बालकनी पर छलांग लगाने का प्रयास किया जिसमें कार्तिक मुंडा का पैर फिसल गया और जमीन पर गिर पड़ा।पुलिस टीम उसे उठाकर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।

इधर उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।

बता दें कि अपराधी कार्तिक पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।गैंगवार में कई बार कार्तिक मुंडा की हत्या होने से रह गई थी।पिछले साल पुलिस ने उसके सीतारामडेरा घर में इश्तेहार भी चस्पा किया था।सिदगोड़ा थाना में 2017 में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ था।बम से हमला करने में कार्तिक को महारथ थी।अधिकतर घटना उसने बम फेंक कर की।उसकी पुलिस के पास हालिया तस्वीर भी नहीं थी

इधर चर्चा है कि सिटी एसपी मुकेश लुणायात के सरायकेला में योगदान देने के बाद यह माना जा रहा है कि अब अपराधियों के बुरे दिन आने वाले हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now